विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

नरेंद्र मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे 'बेमिसाल दोस्त' : रिपब्लिकन हिंदू को‍एलिशन के संस्‍थापक शलभ कुमार

नरेंद्र मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे 'बेमिसाल दोस्त' : रिपब्लिकन हिंदू को‍एलिशन के संस्‍थापक शलभ कुमार
शलभ कुमार
एडिसन (न्यूजर्सी): डोनाल्‍ड ट्रंप समर्थक एक प्रमुख भारतीय अमेरिकी उद्योगपति ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'बेमिसाल दोस्त' होंगे और उनके नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में भारत-अमेरिका व्यापार एक हजार अरब डॉलर वार्षिक तक पहुंच सकता है.

ट्रंप की चुनावी जीत के बाद रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन के संस्थापक शलभ कुमार ने उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ''मुझे कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप सरकार और मोदी सरकार अच्छी दोस्त होंगी और दोनों नेता विश्व नेतृत्व के इतिहास में 'बेमिसाल दोस्त' होंगे.'' उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ट्रंप दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति होंगे और मोदी सरकार को भी दूसरा कार्यकाल मिलेगा. ऐसे में दोनों नेता विश्व मंच पर कम से कम आठ साल एक साथ काम करेंगे.

द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग में दृढ़ वृद्धि का हवाला देते हुए कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ट्रंप सरकार और मोदी सरकार के तहत भारत और अमेरिका का व्यापार अगले आठ सालों में एक हजार अरब डॉलर वार्षिक तक पहुंच जाएगा.

कुमार ने पिछले महीने न्यूजर्सी में एक रैली का आयोजन किया था जहां पहुंचे ट्रंप ने कहा था कि वह हिंदुओं और भारत के प्रशंसक हैं. कुमार ने ट्रंप की आश्चर्यजनक जीत को दूसरी दिवाली बतायी.

उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि ट्रंप प्रशासन मजबूत कानून बनायेगा जिससे अपने अमेरिका ग्रीन कार्ड और कानूनी निवास परमिट का कानूनी तरीके से बाट जोह रहे हजारों भारतीयों को लाभ मिलेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी, शलभ कुमार, हिंदू रिपब्लिकन कोएलिशन, Donald Trump, Narendra Modi, Shalabh Kumar, Hindu Republican Coalition
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com