विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

शिवपाल यादव के आधिकारिक आवास से मंत्री के रूप में नाम पट्टिका हटी

शिवपाल यादव के आधिकारिक आवास से मंत्री के रूप में नाम पट्टिका हटी
सपा नेता शिवपाल यादव
लखनऊ: शिवपाल के कर्मचारी ने उनके अधिकारिक आवास से मंत्री के रूप में उनकी नाम पट्टिका हटा दी. यह इस बात का संकेत है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव अपने भतीजे व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार में वापसी नहीं चाहते.

साढ़े चार साल पुरानी उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में दूसरे नम्बर के कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव को पिछले एक महीने में दूसरी बार हटाया गया. उनके एक सहायक ने बताया कि उनकी गाड़ी से लालबत्ती हटा दी गई है और उन्होंने अपना आधिकारिक वाहन राज्य के संपत्ति विभाग को सौंप दिया.
 
घर के बाहर से मंत्री पद से जुड़ा नेमप्लेट हटाया गया

राजनीतिक गलियारों में इस कदम को अखिलेश को शिवपाल की झिड़की के रूप में देखा जा रहा है. बताया जाता है कि मुलायम के साथ सुलह के प्रयास के दौरान शिवपाल और तीन अन्य मंत्रियों-ओमप्रकाश सिंह, नारद राय और शादाब फातिमा को पुन: मंत्रिमंडल में वापस लेने के बदले अखिलेश ने पार्टी से रामगोपाल यादव का निष्कासन निरस्त कराने की कोशिश की.

मुलायम ने शुरुआत में अखिलेश से बर्खास्त मंत्रियों को फिर बहाल करने को कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी बातें नहीं मानीं. मजबूरन सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि यह मुद्दा उन्होंने अखिलेश पर छोड़ दिया है.

मंत्रिमंडल से बर्खास्त पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुलायम सिंह के बगल में बैठे थे. जब सपा प्रमुख ने यह बयान दिया तो वे नाराज लग रहे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवपाल यादव, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश, यूुपी चुनाव, विधानसभा चुनाव 2016, Shivpal Yadav, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh, UP Polls, Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com