विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

नमाज को ताकत दिखाने का जरिया नहीं बनाना चाहिए: सीएम मनोहर लाल खट्टर

भारतीय महिला प्रेस कोर के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करना अनुचित है. नमाज नमाज रहनी चाहिए न कि ताकत का प्रदर्शन.

नमाज को ताकत दिखाने का जरिया नहीं बनाना चाहिए: सीएम मनोहर लाल खट्टर
उन्होंने कहा कि लोग इबादत और प्रार्थना करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन यह निर्दिष्ट स्थानों पर होना चाहिए.
नई दिल्ली:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि नमाज को ताकत दिखाने का जरिया नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने राज्य के पटौदी में क्रिसमस समारोह को बाधित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कुछ हिंदू समूहों द्वारा गुड़गांव में कुछ सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को रोकने की कोशिश करने के बीच नमाज पर सीएम खट्टर की यह टिप्पणी आई है. यहां भारतीय महिला प्रेस कोर के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करना अनुचित है. नमाज नमाज रहनी चाहिए न कि ताकत का प्रदर्शन.

गृह मंत्रालय छोड़ने को कहा गया तो मैंने इस्तीफे की पेशकश कर दी : हरियाणा के मंत्री

उन्होंने कहा कि सभी लोग इबादत करने और प्रार्थना करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन यह निर्दिष्ट स्थानों पर होना चाहिए. अगर इस पर कोई मतभेद है, तो विभिन्न धर्मों के लोग मध्यस्थता के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. पटौदी की घटना के बारे में पूछे जाने पर जहां कथित तौर पर कुछ दक्षिणपंथी युवाओं ने क्रिसमस समारोह में बाधा डाली, उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ऐसी घटनाओं का समर्थन करने का कोई कारण नहीं है. इस तरह के किसी भी समारोह को बाधित करना सही नहीं है.

किसी भी समुदाय की अनुमति के बिना खुले में धार्मिक प्रार्थना नहीं करनी चाहिये: सीएम खट्टर

किसानों के विरोध पर उन्होंने कहा कि विरोध शुरू करने वालों और इसका समर्थन करने वालों के बीच अंतर करने की जरूरत है, क्योंकि इसके पीछे राजनीतिक महत्वाकांक्षा वाले लोग हैं. विरोध शुरू करने वाले खुद को ‘किसान नेता' कहते हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं.

गुरुग्राम में नमाज पर विवाद : खुले में नमाज बर्दाश्त नहीं, CM मनोहर लाल खट्टर ने प्रशासन को दिए अहम निर्देश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com