विज्ञापन
Story ProgressBack

"बचपन में पिताजी भेज देते थे नहाने..." : नीतीश ने मोदी को बताया राजगीर ब्रह्मकुंड का किस्सा

नीतीश कुमार ने कहा, "राजगीर में कितने लोग ब्रह्मकुंड में नहाने आते हैं और कितना अच्छा लगता है. हम तो बचपन से यहां गर्म पानी से नहाने आ रहे हैं".

Read Time: 2 mins
"बचपन में पिताजी भेज देते थे नहाने..." : नीतीश ने मोदी को बताया राजगीर ब्रह्मकुंड का किस्सा
राजगीर के मशहूर गर्म पानी के कुंड के बारे में भी नीतीश कुमार ने की बात.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के राजगीर पहुंचकर नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के पास ही इस नए परिसर का उद्घाटन किया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिवर्सिटी की धरोहर देखी थी. नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह के खास मौके पर पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहें. पीएम मोदी के साथ-साथ नीतीश कुमार ने भी यहां लोगों को संबोधित किया. 

अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने नालंदा के ब्रह्मकुंड के बारे में भी बात की और अपने बचपन को याद किया. उन्होंने कहा, "यहां कितने लोग ब्रह्मकुंड में नहाने आते हैं और कितना अच्छा लगता है. हम तो बचपन से यहां गर्म पानी से नहाने आ रहे हैं". उन्होंने बताया, "हमें तो पिता जी यहां भेज दिया करते थे नहाने के लिए. आज भी हम जब यहां आते हैं तो नहाते हैं गर्म पानी में. यह राजगिर में तो एक से एक चीज है". 

नीतीश कुमार ने कहा, "सर आप आ गए हैं यह बहुत अच्छा हुआ है. आपको बहुत अच्छा लगेगा. भविष्य में भी आप यहां आइएगा जरूर. यह राजगीर का इतना प्रभाव है और आप लोगों की सरकार द्वारा इस काम को किया गया है."

सर्दियों में गर्म रहता है राजगीर के कुंड का पानी

ऐसा माना जाता है कि राजगीर के इस कुंड का निर्माण भगवान ब्रह्मा द्वारा करवाया गया था. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार ब्रह्मा के मानस पुत्र बसु ने यहां पर यज्ञ कराया था. तब देवी-देवताओं को जब एक ही कुंड में स्नान करने में परेशानी होने लगी तो उन्होंने इस कुंड का निर्माण किया था. इस कुंड की खास बात ये है कि इसका पानी सर्दी के मौसम में भी गर्म रहता है. ऐसा भी माना जाता है कि यहां डुबकी लगाने से पुरानी बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है. 

यह भी पढ़ें : 

"आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा पाईं" : नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन, पौधा भी लगाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को स्वादिष्ट आम, हिलसा मछली और रसगुल्ला भेजा
"बचपन में पिताजी भेज देते थे नहाने..." : नीतीश ने मोदी को बताया राजगीर ब्रह्मकुंड का किस्सा
6 मोबाइल नंबर और 86 बार बातचीत... : 9 महीने बाद भी मिस्ट्री है बीजेपी नेता ममता यादव की मौत
Next Article
6 मोबाइल नंबर और 86 बार बातचीत... : 9 महीने बाद भी मिस्ट्री है बीजेपी नेता ममता यादव की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;