विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

नागालैंड के मंत्री का नया पोस्ट: "1999 में दिल्ली आया, हमारे राज्य की आबादी से अधिक लोगों को तो स्टेशन पर देखा"

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) अब अपने एक नए पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. इम्ना ने कहा,"जब मैं पहली बार 1999 में दिल्ली आया और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरा, तो वहां लोगों की तादाद देखकर मैं चौंक गया. यह संख्या नागालैंड की पूरी आबादी से अधिक थी. मैं हैरान था और मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था.”

नागालैंड के मंत्री का नया पोस्ट: "1999 में दिल्ली आया, हमारे राज्य की आबादी से अधिक लोगों को तो स्टेशन पर देखा"
एक कार्यक्रम में बोलते हुए नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग
नई दिल्ली:

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) अब अपने एक नए पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने "छोटी आंखों" वाली टिप्पणी की थी जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गया था. तेमजेन इम्ना नागालैंड के उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भी. नए वीडियो में मंत्री वर्ष 1999 में अपनी पहली दिल्ली यात्रा को याद कर रहे हैं. एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक रूप से समृद्ध नागालैंड के बारे में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की कई गलत धारणाएं हैं.

इम्ना ने कहा,"जब मैं पहली बार 1999 में दिल्ली आया और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Old Delhi Railway Station) पर उतरा, तो वहां लोगों की तादाद देखकर मैं चौंक गया. यह संख्या नागालैंड की पूरी आबादी से अधिक थी. मैं हैरान था और मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था.”

मंत्री ने कहा, "दिल्ली में ज्यादातर लोगों को पता नहीं था कि नागालैंड कहां है. वे मुझसे पूछते थे, 'क्या हमें नागालैंड जाने के लिए वीजा की जरूरत है?"

इम्ना ने याद करते हुए कहा कि उन्हें एक अफवाह के बारे में पता चला कि नागालैंड के लोग इंसानों को खाते हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा,"और मेरे डील-डौल से उनका संदेह पुख्ता हो गया होगा."

रविवार को, उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में Google की चिंता पर अपनी मजाकिया टिप्पणी से ट्विटर पर काफी चर्चा में रहे. उन्होंने अपने बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों की एक तस्वीर भी शेयर की.

मजाकिया मंत्री के बारे में Google पर कई सवाल पूछे गए. एक सर्च जो उनके द्वारा हाइलाइट की गई थी, वह थी, "तेमजेन इम्ना अलॉन्ग वाइफ." उस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने Google को टैग किया और लिखा, "आयली... @Google पर हो रहे सर्च से मैं काफी उत्साहित हूं. मैं तो अभी भी उसे ढूंढ रहा हूं."

विश्व जनसंख्या दिवस पर, मंत्री ने ट्विटर यूजर से कहा कि वे उनके आंदोलन में शामिल हो जाएं और उनकी तरह "अकेले” रहें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com