विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2021

ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में फिर हमला! बोलीं- चुनाव खत्म होने दो, देखती हूं कौन तुम्हें बचाता है

ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा, ''मेरी कार पर हमला करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई. मैं सिर्फ इसलिये चुप हूं क्योंकि चुनाव चल रहे हैं. वरना मैं उन्हें बताती कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है.''

ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में फिर हमला! बोलीं- चुनाव खत्म होने दो, देखती हूं कौन तुम्हें बचाता है
ममता ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया
गोघाट (पश्चिम बंगाल):

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि उनके पास नंदीग्राम (Nandigram) में मंगलवार को उनकी कार पर हमला करने वालों की तस्वीरें तथा वीडियो हैं और वह चुनाव के बाद इस मुद्दे को उठाएंगी. बनर्जी ने कहा कि वह कार्रवाई से इसलिए परहेज कर रही हैं, क्योंकि चुनाव जारी हैं और आदर्श आचार संहिता लागू है. 

ममता बनर्जी ने यहां एक रैली में कहा, ''मेरी कार पर हमला करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई. मैं सिर्फ इसलिये चुप हूं क्योंकि चुनाव चल रहे हैं. वरना मैं उन्हें बताती कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है.'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''मेरे पास कार पर हमला करने वाले गुंडों के वीडियो हैं. बंगाल में चुनाव होने दीजिये. उसके बाद मैं कार्रवाई करूंगी.'' 

आक्रामक नजर आ रहीं बनर्जी ने हमलावरों से कहा, ''देखती हूं कि कौन ''गद्दार'' तुम्हें बचाता है. बचकर कहां जाओगे तुम? दिल्ली, बिहार, राजस्थान या उत्तर प्रदेश. मैं तुम्हें खींचकर यहां (पश्चिम बंगाल) ले आऊंगी.'' 

तेज तर्रार नेता बनर्जी के साथ मंगलवार को कथित तौर पर विपक्षी दल के समर्थकों ने उस वक्त धक्का-मुक्की की जब वह पिटाई के बाद घायल एक तृणमूल कार्यकर्ता को देखने जा रही थी. प्लेकार्ड हाथों में थामे लोगों ने उनकी कार का पीछा भी किया. टीएमसी सदस्यों का आरोप है कि उन्होंने कार पर हमला भी किया. 

नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने उनसे लड़ने के लिये माकपा के गुंडों को अपने साथ मिला लिया है. उन्होंने आरोप लगाया, ''आप (भाजपा सदस्य) एक अकेली महिला से लड़ने से डर रहे हैं...भाजपा के पास अपना कुछ भी नहीं है. वे उधार लिए गए माकपा के गुंडों के जरिये पार्टी चला रहे हैं. उन्होंने (भाजपा ने) चुनाव लड़ने के लिए माकपा के ''हरमदों'' (भाड़े के गुंडों) को टिकट दिये हैं.''

वीडियो: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गोत्र पर विवाद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com