उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक आदमखोर जानवर की तरह राह चलते लोगों पर टूट पड़ा, इस दौरान युवक ने एक 16 वर्षीय युवती सहित तीन-चार लोगों को मुंह से काटकर घायल कर दिया. माहौल बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने जहां इस युवक को पकड़कर उसके हाथ पैर बांधकर बेंच पर लिटा दिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर युवक को लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली क्षेत्र स्थित चुंगी नंबर दो की है युवक का नाम बालिस्टर बताया जा रहा है. युवक ने एक युवती सहित 3-4 लोगों पर हमला कर दिया. स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने इस युवक की हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया.
डॉक्टर ने क्या बताया?
युवक को लेकर डॉक्टर अर्पण जैन ने बताया कि युवक के शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं. प्राथमिक उपचार युवक का कर दिया गया है. घर वालों ने शराब के नशे और अन्य नशे की बात बतायी है. जानकारी के अनुसार ट्रीटमेंट के लिए किसी जगह से परिवार वालों ने युवक को इंजेक्शन दिलवाया था. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए युवक को रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-:
जब बुलडोज़र पर भिड़ गए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव, एक-दूसरे पर चलाए 'शब्दबाण'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं