जाने माने कवि कुमार विश्वास ने पीडीपी के वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध वकील मुजफ्फर हुसैन बेग के बयान पर तंज कसा है. हाल ही में मुजफ्फर हुसैन बेग ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें कभी यह नहीं कहना चाहिए था कि अगर अनुच्छेद 370 को हटा दिया जाता है, तो कोई भी तिरंगा नहीं रखेगा. उनके इस बयान की वजह से जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में बदल दिया गया. बेग के बयान के बाद घाटी में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई थी. मुजफ्फर हुसैन बेग के बयान पर चल रहे विवाद के बीच कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा "सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या हुआ "
सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या हुआ https://t.co/SDBQSIxTm7
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 9, 2020
गौरतलब है कि मुजफ्फर हुसैन बेग इससे पहले भी कई मुद्दों पर महबूबा मुफ्ती के ऊपर हमलावर रह चुके हैं. साथ ही धारा 370 हटाए जाने के बाद भी कई मौकों पर उन्होंने अपना अलग रुख दिखाया है.बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Section 370) को हटाने के ऐलान के बाद कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट कर इसका समर्थन किया था. उन्होंने (Kumar Vishwas) ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभारा! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लंबित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें! ये ऐतिहासिक क्षण है.
कुमार विश्वास ने इससे पहले कश्मीर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्तक्षेप करने की इच्छा जताने को लेकर भी ट्वीट किया था. कवि व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्वीट पर लिखा था, ''झंडे पर चांद लगाने और चांद पर झंडा लगाने वाले मुल्कों की ताक़त का अंतर किसी झंडू को समझ में न आए तो समझ में आता है लेकिन इतने बडे देश के राष्ट्रपति होकर भी समझ का ये झंडूपन? ये अच्छी बात नई है चचा''
VIDEO: Jammu Kashmir: इंटरनेट जीने के अधिकार के तहत मौलिक अधिकार, जहां जरूरत, वहां तुरंत हो बहाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं