विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

PDP नेता ने अपनी ही पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना तो कुमार विश्वास बोले- सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या हुआ

हाल ही में मुजफ्फर हुसैन बेग ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें कभी यह नहीं कहना चाहिए था कि अगर 370 को हटा दिया जाता है, तो कोई भी तिरंगा नहीं रखेगा.

PDP नेता ने अपनी ही पार्टी चीफ महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना तो कुमार विश्वास बोले- सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या हुआ
कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जाने माने कवि कुमार विश्वास ने पीडीपी के वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध वकील मुजफ्फर हुसैन बेग के बयान पर तंज कसा है. हाल ही में मुजफ्फर हुसैन बेग ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें कभी यह नहीं कहना चाहिए था कि अगर अनुच्छेद 370 को हटा दिया जाता है, तो कोई भी तिरंगा नहीं रखेगा. उनके इस बयान की वजह से जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में बदल दिया गया. बेग के बयान के बाद घाटी में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई थी. मुजफ्फर हुसैन बेग के बयान पर चल रहे विवाद के बीच कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा "सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या हुआ "

गौरतलब है कि मुजफ्फर हुसैन बेग इससे पहले भी कई मुद्दों पर महबूबा मुफ्ती के ऊपर हमलावर रह चुके हैं. साथ ही धारा 370 हटाए जाने के बाद भी कई मौकों पर उन्होंने अपना अलग रुख दिखाया है.बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Section 370) को हटाने के ऐलान के बाद कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट कर इसका समर्थन किया था. उन्होंने (Kumar Vishwas) ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभारा! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लंबित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें! ये ऐतिहासिक क्षण है.

उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट पर कुमार विश्वास का ट्वीट, 'नहीं तो देश पर गर्व करना तो दूर यहां जीना भी दूभर होगा'

कुमार विश्वास ने इससे पहले कश्मीर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्तक्षेप करने की इच्छा जताने को लेकर भी ट्वीट किया था. कवि व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्वीट पर लिखा था, ''झंडे पर चांद लगाने और चांद पर झंडा लगाने वाले मुल्कों की ताक़त का अंतर किसी झंडू को समझ में न आए तो समझ में आता है लेकिन इतने बडे देश के राष्ट्रपति होकर भी समझ का ये झंडूपन? ये अच्छी बात नई है चचा''

VIDEO: Jammu Kashmir: इंटरनेट जीने के अधिकार के तहत मौलिक अधिकार, जहां जरूरत, वहां तुरंत हो बहाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com