विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

मुरथल गैंग रेप मामले में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को लिया आड़े हाथ

मुरथल गैंग रेप मामले में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को लिया आड़े हाथ
चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को मुरथल सामूहिक बलात्कार मामले में 'और तथ्य एकत्रित' करने के लिए और समय मांगने पर हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया। हरियाणा सरकार की ओर से पेश वकील ने हालांकि स्वीकार किया कि मुरथल में फरवरी में जाट आंदोलन के दौरान बलात्कार हुए थे।

न्यायमूर्ति एसएस सरोन और न्यायमूर्ति लीजा गिल की पीठ ने सरकार को सुनवाई की अगली तारीख सात जुलाई को प्रकाश सिंह समिति की रिपोर्ट का दूसरा हिस्सा पेश करने का निर्देश दिया। हरियाणा सरकार ने अदालत में दावा किया कि उसे कथित सामूहिक बलात्कार की घटनाओं के संबंध में 'नए सुराग' मिले हैं।

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस समय यह नहीं कहा जा सकता जांच किस तरफ जा रही है, लेकिन कुछ सुराग मिले हैं। इसलिए राज्य सरकार कुछ और समय चाहती है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, सामूहिक बलात्कार, जाट आंदोलन, मुरथल गैंग रेप, Murthal Gangrape, Chandigarh High Court, Haryana Govt, Jaat Reservation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com