विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

दिल्ली : 40 साल की पांच बच्चों की मां की चाकू मारकर हत्या

दक्षिणी दिल्ली में एक महिला की चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

दिल्ली : 40 साल की पांच बच्चों की मां की चाकू मारकर हत्या
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में एक महिला की चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. महिला अपने पति से अलग रह रही थी और उसके पांच बच्चे हैं. पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय महिला संतोषी को दक्षिण दिल्ली में त्यागराज स्टेडियम के बाहर सोमवार रात करीब 9 बजे चाकू मारा गया. उस पर पांच बार चाकुओं से हमला किया गया.

पढ़ें: मास्टर क्रिमिनिल: 3 शहर बदले, 3 शादी की और 3 मर्डर

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि महिला को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने आरोपी की पहचान दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर निवासी विनोद (32) के रूप में की है.

पढ़ें: महाराष्ट्र: कैमरे में कैद हुआ LIVE मर्डर, गोली और तलवार से किए कई वार


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, महिला की हत्या, चाकू मारकर हत्या, Delhi, Woman Murder