बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने विधान परिषद के चुनाव (Legislative Council Elections) में मोहम्मद कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक कुमार पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने सोमवार को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उम्मीदवार बनाई गईं मुन्नी रजक कुछ दिन पहले लालू यादव (Lalu Yadav) के आवास पर सीबीआई के छापे के दौरान इसका विरोध करते हुए जोरदार नारेबाजी करती हुईं नजर आई थीं.
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के परामर्श अनुसार बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2022 के लिए मोहम्मद कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक कुमार पांडेय को राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से उम्मीदवार बनाया है.
इन प्रत्याशियों के ऐलान के लिए आरजेडी ने पटना में पार्टी के राज्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने नाम घोषित किए. इस अवसर पर पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और चित्तरंजन गगन भी उपस्थित थे.
राष्ट्रीय जनता दल ने मुन्नी देवी को विधान परिषद का टिकट दिया है. महिला प्रकोष्ठ की महासचिव भी हैं. मुन्नी देवी पिछले दिनों लालू यादव के घर सीबीआई की छापेमारी के दौरान पूरे दिन सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करती रही थीं. उनको अब पार्टी ने विधान परिषद में भेजने का फ़ैसला किया है.
ये मुन्नी देवी हैं जो राजद की@महिला प्रकोष्ठ की महासचिव भी हैं और इस साधारण कार्यकर्ता को अब @yadavtejashwi ने विधान परिषद भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/VwRVL0CyDW
— manish (@manishndtv) May 30, 2022
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करके मुन्नी देवी के बारे में बताया कि वे रेलवे प्लेटफार्म के नीचे लोगों के कपड़े धोती हैं. साथ में उन्होंने मुन्नी देवी की तस्वीरें ट्वीट की हैं और लिखा है- “चेहरा ही जवाब है.”
धोबी समाज से आने वाली राजद की मज़बूत, क्रांतिकारी कार्यकर्ता व् मेरी बहन जैसी प्यारी श्रीमती मुन्नी रजक को पार्टी की ओर से बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवारी घोषित कर दी गई है, बहन को अथाह बधाई
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 30, 2022
रेलवे प्लेटफ़ॉर्म के नीचे लोगों का कपड़ा धोती हैं मुन्नी रजक।
“चेहरा ही जवाब है” pic.twitter.com/hGflpjUzVo
आरजेडी के विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवारों में मोहम्मद कारी सोहैब मुजफ्फरपुर जिले के हैं. अशोक कुमार पांडेय रोहतास जिले के हैं और मुन्नी देवी पटना जिले के अलीपुर गांव की निवासी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं