
- एक निजी अस्पताल की चौथी मंजिल से रोहित नामक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
- रोहित की मां मंदा कटके कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इसी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
- दमकल विभाग ने बताया कि जंपिंग शीट लगाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन रोहित ने पहले छलांग लगा दी.
मुंबई से सटे डोंबिवली में एक निजी अस्पताल की चौथी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी. युवक रोहित कटके की इलाज के दौरान मौत हो गई. आत्महत्या का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित की मां मंदा कटके पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं गुरुवार शाम रोहित ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घायल रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया. हालांकि, दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही रोहित ने छलांग लगा दी.
घटना की जानकारी रखने वाले एक नागरिक मिलिंद दिवाडकर ने आरोप लगाया कि दमकलकर्मियों ने समय पर पर्याप्त प्रयास नहीं किए और मूकदर्शक बने रहे. वहीं, दमकल विभाग ने स्पष्ट किया कि उनके पास जंपिंग शीट थी, जिसे लगाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन रोहित ने उससे पहले ही छलांग लगा दी.
बहुत ज़्यादा बिल मांग रहा था अस्पताल
इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है. मौके पर मौजूद कुछ मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल इलाज के नाम पर बहुत ज़्यादा बिल मांग रहा था. जिससे मानसिक तनाव में आकर रोहित ने यह कदम उठाया. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रोहित की मां का मेडिक्लेम उपलब्ध है और बिल को लेकर कोई विवाद नहीं था.
यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही है, क्योंकि जिस खिड़की से रोहित कूदा, उस पर कोई ग्रिल नहीं थी. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं