 
                                            मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से सिर्फ 800 मीटर की दूरी पर विले पार्ले में श्री नवप्रभात सोसायटी है. अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद श्री नवप्रभात सोसाइटी के लोग अब अपने जीवन को लेकर डरे हुए हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं उनके साथ भी कभी ऐसा हादसा न हो जाए. उनका कहना है कि सोसायटी मुंबई रनवे से सिर्फ 800 मीटर दूर है. इसके चलते विमान उनके काफी पास से गुजरते हैं.

यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि रोजाना यहां मछुआरे जाकर मच्छी बेचते हैं और इसके चलते भारी संख्या में पक्षी यहां उड़ते हैं, जो विमान और उनके लिए धोखादायक हो सकता है. निवासियों का कहना है कि उनकी सुरक्षा के लिए कब काम होगा? कहीं दूसरी जगह शिफ्ट होने पर बोले कि विले पार्ले जैसा इलाका आज कौन छोड़ना चाहेगा?
श्री नवप्रभात सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि हमें किसी हाईराइज या महंगी बिल्डिंग में मत भेजिए, इसी बिल्डिंग को इतने ही फ्लोर का दोबारा बना कर दे दीजिए. अहमदाबाद में जो हुआ, उसके बाद अब हम लोगों को भी डर लग रहा है. हमारी बिल्डिंग पर कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. जब हमने अहमदाबाद प्लेन क्रैश का सीसीटीवी देखा तो जितनी दूरी पर विमान गिरा है, यदि यहां उसे अनुमान लगाया जाए तो प्लेन लगभग हमारी ही बिल्डिंग पर या आसपास आकर गिरता. प्लेन क्रैश तो बाद की बात है, जब विमान यहां से उड़ता है तो उसकी वाइब्रेशन से ही हमारे सोसाइटी की नींव भी कमजोर हो रही है. सोसायटी के रिपेयर और मेंटेनेंस में अब ज्यादा खर्च आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
