विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 1242 नए मामले, 4 माह के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे कोविड केस

मुंबई में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5974 है. वहीं आज कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 1242 नए मामले

मुंबई:

मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 1,242 नए केस सामने आए. यह संख्या पिछले 4 माह के सर्वोच्च स्तर पर है. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 7.24 प्रतिशत है. वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5974 है. आज कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. वहीं 17,145 कोरोना टेस्टिंग भी हुई है. बता दें कि इससे पहले इससे ज्यादा मामले 28 जनवरी को दर्ज किए गए थे. 28 जनवरी को 1312 केस सामने आए थे. 

वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में मंगलवार को 1,881 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जो 18 फरवरी के बाद से सबसे अधिक है. वहीं  B.A.5 वैरिएंट का एक मामला भी दर्ज किया गया है.

मुंबई में छह जून को कोरोना के 676 मामले सामने आए थे. वहीं पॉजिटिविटी रेच 9.80% था. साथ ही एक्टिव केस 5,238 था. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 198 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,11,313 हो गई.

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई और मृतक संख्या 11,895 बनी हुई है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-सिद्धू मूसेवाला की समाधि पर आकर नम हो रही हैं प्रशंसकों की आंखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com