विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

मुंबई के अंधेरी में गुटखा व्यापारी अपहरण कांड में पुलिसवाले शामिल, 4 लोग गिरफ्तार

व्यापारी द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर पुलिसकर्मियों ने उसे दादर रेलवे स्टेशन के पुल से फेंकने की कोशिश की, लेकिन किस्मत से वह पुल की रेलिंग में फंस गया  और उसकी जान बच गई.

मुंबई के अंधेरी में गुटखा व्यापारी अपहरण कांड में पुलिसवाले शामिल, 4 लोग गिरफ्तार
  • मुंबई के अंधेरी में एक गुटखा व्यापारी का अपहरण हुआ
  • दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों ने व्यापारी से 40,000 रुपये वसूलने की कोशिश की
  • व्यापारी ने पैसे देने से इनकार किया, जिससे आरोपियों ने उसे फेंकने की कोशिश की
  • व्यापारी पुल की रेलिंग में फंस गया, उसकी जान बच गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के अंधेरी स्थित डीएन नगर इलाके में पुलिस विभाग की साख पर बट्टा लगाने वाली घटना सामने आई है. यहां दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों ने मिलकर एक गुटखा व्यापारी का पहले तो अपहरण किया और फिर उससे 40,000 रुपये की वसूली कि मांग की कर दी. पैसे ना देने पर जान से मारने की कोशिश भी की. व्यापारी द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने उसे दादर रेलवे स्टेशन के पुल से फेंकने की कोशिश की, लेकिन किस्मत से वह पुल की रेलिंग में फंस गया  और उसकी जान बच गई.

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही डीएन नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन कचरू गाढवे, हेमंत कापसे, चंद्रशेखर मधुकर दराडे और सागर रामदास वाघ के रूप में हुई है. इनमें से एक आरोपी राज्य सरकार के मंत्री का बॉडीगार्ड है, दूसरा एक डीसीपी का ऑर्डरली, तीसरा एक महिला पुलिसकर्मी का पति और चौथा महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स (MSF) में गार्ड के तौर पर तैनात है.

पुलिसकर्मियों की करतूत से सिस्टम पर सवाल

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपी पुलिसकर्मियों को तुरंत सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इस वारदात ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और नैतिकता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. पीड़ित व्यापारी ने आरोपियों से बच निकलने के बाद डीएन नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन आरोपियों ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com