महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है. महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और उचित दस्तावेजों के बिना देश में रहने के आरोप में 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मुंबई की डोंगरी पुलिस स्टेशन ने अवैध तरीके से रहने वाले मानखुर्द, वासी नाका,कल्याण,मुंब्रा, कलंबोली,पनवेल, कोपरखैरने इलाके से 16 बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया.
महाराष्ट्र में बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.
ये कार्रवाई मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस (एमबीवीवी) पुलिस के मानव तस्करी विरोधी सेल (एएचटीसी) ने की थी. उन्होंने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया था. दोनों पिछले 20 सालों से बिना पासपोर्ट और वीजा के मीरा रोड में अवैध रूप से रह रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं