
- अनंत चतुर्दशी के मौके पर मुंबई पुलिस को ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी
- मैसेज में दावा किया गया कि शहर की 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब लगाए गए हैं
- लश्कर-ए-जिहादी संगठन के नाम से 14 आतंकियों के भारत में घुसने का भी जिक्र
मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है. पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है. ये धमकी भरा मैसेज ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा गया. इस मैसेज में दावा किया गया है कि शहर में 34 गाड़ियों में आत्मघाती बैठे हैं और धमाके के बाद पूरा मुंबई हिल जाएगा. खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” नामक संगठन बताने वाले ने इस मैसेज के जरिए लिखा है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं. ये लोग मुंबई में धमाके करने की फिराक में हैं. इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. ट्रैफिक ज्वाइंट सीपी अनिल कुंभारे ने ट्रैफिक कंट्रोल व्हॉट्सऐप पर आए धमकी भरे मैसेज के बारे में कहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.

400 किलो आरडीएक्स से विस्फोट किया जाएगा
इस धमकी में यहां तक कहा गया है कि 400 किलो आरडीएक्स से मुंबई में विस्फोट किया जाएगा, जिससे 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है. इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है और शहरभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस हर एंगल से इस धमकी की जांच कर रही है. मुंबई भारत के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है. ऐसे में पुलिस किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की बेहद बारीकी से जांच कर रही है.
ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने क्या कुछ बताया
ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह पूरे राज्य का उत्सव है, विसर्जन की व्यापक तैयारी की गई है. बीएमसी के साथ मिलकर समन्वय किया गया है. इस बार 6000 सार्वजनिक मंडलों की मूर्तियां और 1.5 लाख घरेलू मूर्तियां विसर्जन के लिए तैयार हैं. गिरगांव, जुहू और अन्य स्थानीय तालाबों के अलावा कई जगह कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया गया है.12 ADL CP, 40 DCP और कुल 18000 मैनफोर्स की तैनाती की गई है.
सुरक्षा के क्या-क्या बंदोबस्त
राइट कंट्रोल टीम, SRPF और अन्य सुरक्षा बलों को भी डिप्लॉय किया गया है. ड्रोन, CCTV और AI तकनीक का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाएगा. इस दौरान बिना पुलिस अनुमति के कोई भी ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी.सुरक्षा बल किसी भी प्रकार के थ्रेट को हैंडल करने में सक्षम हैं. सभी प्रिवेंटिव एक्शन लिए जा रहे हैं. पार्किंग, बेसमेंट समेत सभी संवेदनशील स्थानों की चेकिंग की जा रही है और BDDS टीम भी तैनात है.
ट्रैफिक ज्वाइंट सीपी ने कहा कि एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. 538 लाइफ गार्ड्स और कोस्ट गार्ड की तैनाती की गई है. सोशल मीडिया, ट्विटर और FM रेडियो के माध्यम से ट्रैफिक डाइवर्जन और सूचनाएं दी जाएंगी. खतरनाक ब्रिजों पर मूर्ति ले जाने की अनुमति होगी, लेकिन जमावड़ा नहीं करने दिया जाएगा.
पुलिस के सीनियर अधिकारी ने क्या कहा
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर से यह मैसेज भेजा गया, उसे ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मुंबई पुलिस हमेशा अलर्ट पर रहती है और हमारी नजर हर चीज पर है. जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सब कुछ शांत है." ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई है.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं