विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2015

मोबाईल में कैद हुआ बार बाला के साथ पुलिस वालों का नाच, दो सिपाही निलंबित

मोबाईल में कैद हुआ बार बाला के साथ पुलिस वालों का नाच, दो सिपाही निलंबित
मुंबई: जिन पुलिस वालों पर महाराष्ट्र में डांस बार नहीं चलने देने की जिम्मेदारी है, वही पुलिस वाले डांस बार में बार बाला के साथ ठुमके लगाते हुए पकड़े गए। डांस की मोबाईल क्लिप सामने आने के बाद ठाणे पुलिस ने अपने दोनों सिपाहियों संजय बाबर और राशिद मुलानी को निलंबित कर दिया है।

मामला 12 अप्रैल का है, जब ठाणे पुलिस के विशेष दस्ते ने डोंबिवली मानपाड़ा के इंद्रप्रस्थ बार में छापा मारकर 17 लोगों को पकड़ा था। ये दोनों पुलिस वाले भी उस रात बार बाला के साथ ठुमक रहें थे। जैसे ही छापा पड़ा, ये भी छापे में शामिल हो बच निकले। लेकिन उनकी रंगरेलीयों की वीडियो क्लिप बनाने वाले शख्स ने पुलिस के आला अफसरों को ये क्लिप वहाट्सऐप कर दिया।

हफ्ते भर की जांच के बाद शुक्रवार को ठाणे पुलिस ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। ठाणे पुलिस के सहआयुक्त लक्ष्मीनारायण ने बताया कि दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र में डांस बार, वहाट्सप, मोबाईल क्लिप, Dance Bar In Maharashtra, WhatsApp, Mobile Clip
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com