विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

नए साल के जश्‍न के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मुंबई पुलिस चौकस, 11 हजार से ज्‍यादा जवान होंगे तैनात

मुंबई में असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर कुछ गलत ना कर सकें, इसलिए उस दिन पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी करेगी, गश्त करेगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निश्चित प्वाइंट नियुक्त किये जायेंगे. 

नए साल के जश्‍न के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मुंबई पुलिस चौकस, 11 हजार से ज्‍यादा जवान होंगे तैनात
मुंबई में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. (फाइल)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश भर में 2023 की विदाई और नए साल 2024 के स्‍वागत के लिए हर कोई तैयार है
नववर्ष के जश्‍न को लेकर मुंबई पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
22 डीसीपी, 45 एसीपी के साथ 2051 पुलिस अधिकारी और 11,500 जवान तैनात रहेंगे
मुंबई:

देश भर में 2023 की विदाई और नववर्ष 2024 (New Year 2024) के स्‍वागत के लिए हर कोई तैयार है. 31 दिसंबर के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्‍थानों, होटलों, शॉपिंग मॉल्‍स में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. मुंबई में कानून व्‍यवस्‍था बनी रहे, इसके लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, लोग नए साल को सुरक्षित और सुचारू रूप से मना सकें इसलिए 22 डीसीपी और 45 एसीपी के साथ 2051 पुलिस अधिकारी और 11,500 पुलिस के जवान शहर भर में तैनात रहेंगे. इसके साथ ही एसआरपीएफ प्लाटून, QRT टीम, आरसीपी और होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती होगी. 

पुलिस के मुताबिक, असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर कुछ गलत ना कर सकें, इसलिए उस दिन पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी करेगी, गश्त करेगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. 

कैसा रहा बीता साल 2023 : विस्तार से जानें

इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन और ''ड्रंक एण्ड ड्राइव'' के विरूद्ध भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. पुलिस की ओर से शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही विभिन्न प्रतिष्ठानों और अपराधियों की जांच का अभियान भी चलाया जा रहा है. 

मुंबई पुलिस की सख्‍त कार्रवाई की चेतावनी 

पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनधिकृत शराब बिक्री प्रतिष्ठानों के साथ ही शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों, सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों, नशीली दवाओं की बिक्री/उपभोग जैसी अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्‍या पर इन रास्‍तों पर होगी 'नो एंट्री', बाहर निकलने से पहले जान लें रूट
* SSC दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट घोषित, 811 उम्मीदवार चयनित
* इजराइली दूतावास के पास धमाका पर पुलिस ने कहा- साजिशकर्ता जानते थे कि वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: