SSC Delhi Police Head Constable Final Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) फाइन रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 811 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिनमें से 538 पुरुष उम्मीदवार और 273 महिलाएं हैं. एसएससी ने रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ विभिन्न चरणों में प्रदर्शन के आधार पर भर्ती के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा (normalized marks), एनसीसी प्रोत्साहन/बोनस और कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित है.
AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट के 110 पद, डिटेल जानें
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएससी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेशियल का प्रयोग करना होगा.
एसएससी ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है. इसके मुताबिक दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 2024 का आयोजन 28 दिसंबर 2023 को किया गया था, जिसमें 5448 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था. इसके बाद स्किल टेस्ट या टेस्ट टेस्ट का आयोजन किया गया था. स्किल टेस्ट या टेस्ट टेस्ट का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर और 4 से 6 दिसंबर 2023 तक किया गया था. इसके बाद फाइनल रिजल्ट 27 दिसंबर को जारी किए गएं.
एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल फाइन रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें | How to download SSC Delhi Police Head Constable Final Result 2023?
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
अधिसूचना लिंक पर जाएं और 'SSC Delhi Police Head Constable Final Result 2023' पर क्लिक करें.
यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा.
अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2023 को डाउनलोड करें और सेव करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं