मुंबई:
मुंबई के मलाड इलाके के पूर्वी हिस्से की एक इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत की 35वीं मंज़िल पर आग लगी थी जिस पर अब काबू पा लिया गया है। दमकलकर्मियों के मुताबिक हादसे की जगह पर अब कूलिंग का काम जारी है।
बीती रात क़रीब 11 बजे अल्टा माउंट नाम की इस इमारत की 35वीं मंज़िल पर आग लग गई थी। ये इमारत अभी बन रही थी और 37वीं मंज़िल तक बन चुकी थी। दमकल की 11 गाड़ियां और आठ जंबो टैंक मौक़े पर मौज़ूद थे जिनकी मदद से इस आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं