विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2021

'मुंबई क्रूज ड्रग्स रेड में BJP नेता के रिश्तेदार को छोड़ा गया, कल देंगे सबूत': नवाब मलिक

Cruise Ship Drugs Case: मलिक ने कहा कि एनसीबी की कार्रवाई का मकसद उस राज्य को बदनाम करना है, जहां कांग्रेस और राकांपा और भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना सत्ता में है.

'मुंबई क्रूज ड्रग्स रेड में BJP नेता के रिश्तेदार को छोड़ा गया, कल देंगे सबूत': नवाब मलिक
Cruise Ship Drugs Case: एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दिया चौंका देने वाला बयान. (फाइल फोटो)
मुंबई:

क्रूज ड्रग्स मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने चौंका देने वाला बयान दिया है. उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि रेड के दौरान भाजपा नेता के एक रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया गया था और बाद उसे रिहा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वे इसका सबूत कल शनिवार को सबके सामने लाएंगे.

एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की ड्रग रोधी एजेंसी पिछले एक साल से मुंबई में केवल और केवल पब्लिसिटी के लिए एक "नेटवर्क" चला रही है.

मलिक ने एनडीटीवी को बताया, "(समीर) वानखेड़े (एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक) ने उस दिन छापेमारी के बाद कहा कि एनसीबी हिरासत में 8-10 लोग थे. बाद में अदालत में, एक अधिकारी ने 3 और फिर 5 आरोपियों को पेश किया. छापेमारी करने वाला एक अधिकारी अस्पष्ट बयान दे रहा है या तो यह 8 या 10 था. आज, मुझे पूरा यकीन है कि उस दिन 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था. एनसीबी ने 2 लोगों को छोड़ दिया - एक वह व्यक्ति था जिसने छापे के लिए सभी को क्रूज जहाज पर बुलाया लेकिन अंत में हिरासत में लिया गया और दूसरा भाजपा नेता का रिश्तेदार था."

मलिक ने कहा, "ये सब वानखेड़े के नेतृत्व में हो रहा है. मैं बहुत जिम्मेदारी से बोल रहा हूं, मैं यह साबित करने के लिए कल सबूत जारी करूंगा."

मलिक ने कहा कि एनसीबी की कार्रवाई का मकसद उस राज्य को बदनाम करना है, जहां कांग्रेस और राकांपा और भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना सत्ता में है. उन्होंने कहा, "रिया चक्रवर्ती से लेकर दीपिका पादुकोण, अन्य मशहूर हस्तियों या आर्यन खान तक, एनसीबी केवल वहीं कार्रवाई करेगा जहां पब्लिसिटी मिलेगी. कई मामले फर्जी हैं, जहां कुछ भी बरामद नहीं हुआ है."

एनसीपी ने रविवार को मुंबई तट पर क्रूज जहाज में तलाशी के दौरान एनसीबी टीम के साथ दो लोगों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया था. दो लोगों में से एक, मनीष भानुशाली जो कि भाजपा कार्यकर्ता है.

- - ये भी पढ़ें - -
'कितनी गिरफ्तारियां हुईं?'- लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुनवाई में SC ने यूपी सरकार से पूछा
मर्डर करके चुप नहीं कराया जा सकता'- BJP MP ने शेयर किया लखीमपुर का वीडियो
'कोविड मामलों में करीब 20 फीसदी का उछाल, नए आंकड़ों ने फेस्टिव सीजन में बढ़ाई चिंता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com