
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बयान को लेकर कहा है कि ये पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत 64 साल के पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था.
एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग की सराहना करते हैं. यह वास्तव में 26/11 हमलों के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है."
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 26/11 आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए भारत के दृढ़ प्रयासों की सराहना की.
रुबियो ने एक्स पोस्ट में कहा, "हमने तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित कर दिया है, ताकि वह मुंबई में खतरनाक तरीके से किए गए 26/11 हमले की प्लानिंग के लिए सजा भुगत सके. 6 अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोगों की मौत के मामले में न्याय दिलाने की मांग भारत और अमेरिका में उठती रही है. मैं बहुत खुश हूं कि वह दिन आ गया."

Photo Credit: PTI
राणा के दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने भी कहा कि वाशिंगटन ने राणा को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में उसकी भूमिका के लिए न्याय का सामना करने के लिए भारत को प्रत्यर्पित किया है.
प्रवक्ता ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के प्रयासों का लंबे समय से समर्थन किया है, और जैसा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत आतंकवाद के वैश्विक संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे."

अमेरिकी न्याय विभाग ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि राणा एक दोषी आतंकवादी है, लेकिन भारत में कई अपराधों के आरोप हैं. अमेरिका ने कहा कि 2008 के मुंबई हमले भारत के इतिहास में सबसे भयानक और विनाशकारी हमलों में से एक थे.
राणा को लॉस एंजिल्स से एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीमों के साथ एक विशेष विमान से भारत लाया गया था. अमेरिका में राणा ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कई कानूनी कोशिश की, जिसमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आपातकालीन याचिका भी शामिल थी.
सभी याचिकाएं खारिज होने के बाद प्रत्यर्पण संभव हो सका. भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को पूरा किया.

एनआईए ने राणा के प्रत्यर्पण के लिए सालों तक प्रयास किए. एजेंसी ने अमेरिका की एफबीआई, न्याय विभाग (यूएसडीओजे) और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया. राणा पर आरोप है कि उसने मुंबई हमलों की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी.
अदालत में पेशी के दौरान एनआईए ने कहा कि राणा से पूछताछ के जरिए हमले से जुड़े अन्य लोगों और साजिश के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा. जांच एजेंसी का कहना है कि यह प्रत्यर्पण आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में बड़ी कामयाबी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं