विज्ञापन
This Article is From May 05, 2013

मुंबई : तेजाब की शिकार युवती की हालत गंभीर, रेलवे देगा इलाज का खर्च

मुंबई: मुंबई में तेजाब हमले की शिकार युवती के पिता ने रविवार को बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नई दिल्ली से नर्सिंग में स्नातक प्रीति राठी पर चार दिन पहले मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर तेजाब फेंककर हमला किया गया था।

प्रीति के पिता अमर सिंह राठी मुंबई के बाइकुला में मसीना अस्पताल में भर्ती प्रीति की देखभाल के लिए अस्पताल में ही रह रहे हैं। प्रीति की हालत से वह बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा, उसे अभी तक गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। अब तक उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया है। प्रीति अपने पिता के साथ पिछले गुरुवार को मुंबई आई थी

मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन से उतरते ही एक अज्ञात युवक ने प्रीति के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। वे नई दिल्ली से यहां पहुंचे थे। राठी के अनुसार प्रीति दक्षिण मुंबई के कोलाबा में सैन्य अस्पताल में नर्स लेफ्टिनेंट के रूप में नई नौकरी शुरू करने आई थी। अब प्रीति के परिवार को यह समझ में नहीं आ रहा है कि रक्षा विभाग में उसकी नौकरी का क्या भविष्य है।

राठी ने कहा, हम औपचारिक तौर पर मुंबई में (सोमवार को) सैन्य अधिकारियों से संपर्क कर प्रीति का पक्ष रखेंगे। इसके बाद निर्णय करना उनके हाथ में है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने प्रीति के इलाज पर आ रहे सभी खर्चों को वहन करने का निर्णय किया है, क्योंकि यह हादसा रेल परिसर में हुई है। इससे प्रीति के परिवार को काफी राहत मिली है।

मसीना अस्पताल के निदेशक आरबी दस्तूर ने कहा कि तेजाब से जलने और मुंह के रास्ते तेजाब के अंदर चले जाने तथा श्वास मार्ग से इसके प्रभाव के कारण प्रीति के अंदरूनी हिस्से जल गए हैं तथा उसके दाहिने आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई है। मुंबई पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर के स्केच जारी किए हैं, लेकिन चार दिन बाद अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजाब हमला, एसिड अटैक, लड़की पर तेजाब फेंका, मुंबई, Acid Attack, Mumbai Station
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com