
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन आज रामपुर में आजम खान ने शाही अंदाज में मनाया। इस मौके पर खास तौर से लंदन से मंगाई बग्गी पर मुलायम सिंह की सवारी निकली, जिसके पीछे 50 कारों और राज्य के 40 मंत्रियों का काफिला था।
इस शाही बग्गी पर मुलायम के साथ उनके बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद थे, मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव, आजम खान और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय भी मौजूद थे। हालांकि यहां सबसे ज्यादा खुश आजम खान दिख रहे थे।
रामपुर में इस शाही सवारी के स्वागत के लिए 100 गेट बनवाए गए थे और पूरा शहर गुब्बारों से सजा था। मुलायम के जन्मदिन के मौके रामपुर के कुछ स्कूल में शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी कर दी गई है। वहीं काफीले के 14 किलोमीटर लंबे रास्ते में खासतौर से लाए गए 20 स्कूलों के छात्र अपना हुनर दिखा रहे थे। उनका यह काफिल शहर के जौहर विश्वविद्यालय में खत्म हुआ।
सपा प्रमुख का यह 75वां जन्मदिन है और इस मौके पर वह जौहर विश्वविद्यालय में ही आधी रात को 75 फुट लंबा केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं