विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2023

VIDEO: MP के 2 गांवों के खेतों में घूमता दिखा टाइगर, खौफ में ग्रामीण, पुलिस-वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा

बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में महाराष्ट्र सेंचुरी के जंगल से भटककर टाइगर यहां पहुंचा है.

VIDEO: MP के 2 गांवों के खेतों में घूमता दिखा टाइगर, खौफ में ग्रामीण, पुलिस-वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा
खरगोन जिले के दो गांव के बीच के जंगल में टाइगर देखा गया

मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र के अम्बाडोचर और खुशियाला गांव के बीच के जंगल में खेत में टाइगर देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्‍याप्‍त है. टाइगर दिखने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इस बात की कोशिश की जा रही है कि टाइगर गांव को छोड़कर वापस लौट जाए. बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में महाराष्ट्र सेंचुरी के जंगल से भटककर टाइगर यहां पहुंचा है. महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके से यह टाइगर जिले की सीमा में आ गया है उसे वापस सेंचुरी में लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

खरगोन के वन विभाग के डीएफओ प्रशांत सिंह ने भी टाइगर के होने की पुष्टि की है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ के साथ झिरन्या तहसीलदार और वन-पुलिस का अमला मौजूद है. इंदौर से राला मंडल की रेस्क्यू टीम को भी वन विभाग ने सूचना दे दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि महाराष्ट्र के सेंचुरी से भटकर यहां पहुंचा टाइगर वापस लौट जाएगा. मौके पर मौजूद वन विभाग का अमला और प्रशासन के लोग टाइगर की गतिविधि पर नजर जमाए हुए हैं. झिरन्या थाना क्षेत्र के अम्बाडोचर और खुशियाला गांव के बीच इस टाइगर को देखा गया है. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com