विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

आईपीएस की हत्या के दोषी नहीं बचेंगे : शिवराज | कांग्रेस ने बुलाया बंद

मध्यप्रदेश के मुरैना में हुई आईपीएस नरेंद्र कुमार की हत्या के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज मध्य प्रदेश बंद का ऐलान किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:  कांग्रेस पार्टी के मुताबिक उनकी तैयारियां पूरी हैं और उन्हें उम्मीद है कि आज का बंद सफल होगा। इससे पहले इस मामले में सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार ने बामौर के उस थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है जहां आईपीएस नरेंद्र कुमार की हत्या की गई थी। इससे पहले थाना अध्यक्ष वाईबीएस रघुवंशी को रविवार को लाइन हाजिर भी किया गया था।

टीम अन्ना आज से भोपाल में आईपीएस नरेंद्र कुमार की हत्या के विरोध में तीन दिन का अनशन करेगी। साथ ही टीम अन्ना ने मांग की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कानून बनाया जाना चाहिए। मुरैना में आईपीएस नरेंद्र की हत्या के दोषी नहीं बचेंगे। यह कहना है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। एनडीटीवी से खास बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी की शहादत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MP, Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chauhan, IPS Mudar, Narendra Kumar, एमपी, मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, आईपीएस मर्डर, नरेन्द्र कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com