विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

MP : बगैर किसी रोक-टोक अस्पताल के ICU वार्ड तक पहुंची गाय, वीडियो हुआ वायरल 

इस घटना को लेकर अस्पताल के सिविल सर्जन राजेंद्र कटारिया ने एएनआई से बातचीत में कहा कि मैंने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया और तुरंत प्रभाव से वार्ड ब्वॉय और सुरक्षा पर तैनात गार्ड को नौकरी से निकाल दिया है. 

अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घुसी गाय

भोपाल:

मध्यप्रदेश के एक अस्पताल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक गाय अस्पताल के ICU वार्ड में बैगर किसी रोक टोक के घूमती और कूड़ा दान से कुछ खाते दिख रही है. घटना राजगढ़ जिले के अस्पताल की है . हालांकि, अस्पताल में पूरे दिन सुरक्षागार्ड्स की तैनाती रहती है लेकिन जिस समय ये गाय ICU वार्ड तक पहुंची उस दौरान वहां कोई सुरक्षा कर्मी नहीं दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मी समेत तीन लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. 

इस घटना को लेकर अस्पताल के सिविल सर्जन राजेंद्र कटारिया ने एएनआई से बातचीत में कहा कि मैंने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया और तुरंत प्रभाव से वार्ड ब्वॉय और सुरक्षा पर तैनात गार्ड को नौकरी से निकाल दिया है. 

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इस घटना को लेकर पहले कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन बाद में वीडियो वायल होने के बाद कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com