छिंदवाड़ा-नागपुर रोड में लिंगा बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार काफी स्पीड में थी. सड़क पर पानी होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई थी. बताया जा रहा है कि कार में बैठ सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं. हादसे का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक कार बाईपास पर तेजी से आ रही है. वहीं तभी कार सड़क पर जमा हुए पानी के बीच से होकर गुजरती है. इसके बाद से यही से कार का संतुलन बिगड़ जाता है और कार किनारे की ओर जाने लगती है. इस बीच कार सड़क छोड़कर खेत में घुस जाती है. इसके बाद कार कई गुलाटियां लेते हुए सड़क से काफी दूर जाकर पलट जाती है.
ये भयानक हादसा छिंदवाड़ा-नागपुर रोड का बताया जा रहा है, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई गनीमत ये है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/XD38NV7n1T
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 28, 2022
कार जहां पर पलटी है, वहीं पास में एक गाय भी एक पेड़ से बंधी है. हालांकि, कार गाय के समीप आकर रुक जाती है. साथ ही गाय जख्मी होने से बच जाती है. जानकारी के मुताबिक, वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं