विज्ञापन
25 minutes ago
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी खत्म हो चुके हैं. अब तमाम न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाले महायुति (BJP+अजित पवार गुट+एकनाथ शिंदे गुट) की सरकार बनने का अनुमान जताया है. 5 एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 195 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, झारखंड के लिए ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलने का अनुमान है. यानी यहां हेमंत सोरेन सरकार की विदाई का प्रीडिक्शन है. 

NDTV के पोल ऑफ पोल्स में आप सभी एग्जिट पोल के नतीजे एक साथ एक ही जगह देख पाएंगे. जुड़े रहिए इस Live Blogs के साथ...

महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी उपचुनाव के Exit Poll के नतीजे Update:- 

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को बहुमत

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में MVA के बहुमत मिलता दिखाया गया है. एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी को 135 से 150 सीटों का अनुमान जताया गया है. इसी एग्जिट पोल में NDA यानी महायुति के लिए 125 स 140 सीटों का अनुमान है.

एक्सिस माय इंडिया ने झारखंड में INDIA को दी 53 सीटें

झारखंड के लिए अभी तक सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. एग्जिट पोल में INDIA के लिए 53 सीटों का अनुमान है. जबकि NDA के लिए 25 सीटों का अनुमान जताया गया है. 

Times Now-JVC के एग्जिट पोल में झारखंड में NDA को 40-44 सीटें

झारखंड के लिए Times Now-JVC के एग्जिट पोल में NDA को 40-44 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है. INDIA के लिए 30 से 40 सीटों का अनुमान जताया गया है. 1-1 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

झारखंड के लिए चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में NDA को 45 से 50 सीटें

झारखंड के लिए चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में NDA के लिए 45 से 50 सीटों का प्रीडिक्शन है. INDIA के लिए 35 से 38 सीटों का अनुमान है. 3 से 5 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. राज्य में कुल 81 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है.

लोकशाही-मराठी रूद्र के एग्जिट पोल में महायुति को 128 से 142 सीटें मिलने का अनुमान

लोकशाही-मराठी रूद्र के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को 128 से 142 सीटें मिलता दिखाया गया है. जबकि MVA के लिए 125 से 140 सीटों का अनुमान है. 18 से 23 सीटें अन्य के हिस्से जा सकती हैं.

न्यूज 24-चाणक्य ने महाराष्ट्र में महायुति के लिए 152-160 सीटों का जताया अनुमान 

न्यूज 24-चाणक्य ने महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल में महायुति के लिए 152-160 सीटों का अनुमान जताया है. जबकि महा विकास अघाड़ी के लिए 130-138 सीटों का प्रीडिक्शन है. 6 से 8 सीटें छोटी पार्टियों और निर्दलीय के खाते में जा सकती हैं.

P-मार्क ने भी जताया महाराष्ट्र में NDA के लिए बहुमत का अनुमान

P-मार्क महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल में महायुति को 137-157 सीटें दे रहा है. MVA के लिए 126-146 सीटों का अनुमान है.

पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में झारखंड में NDA को 44-53 सीटें मिलने का प्रीडिक्शन

झारखंड के लिए पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में NDA को 44-53 सीटें मिलने का प्रीडिक्शन है. जबकि INDIA के  लिए 25 से 37 सीटों का अनुमान लगाया गया है. महाराष्ट्र के लिए पीपुल पल्स के एग्जिट पोल में महायुति को 175 से 195 सीटें जीतने का अनुमान जताया है. वहीं, MVA को 82-112 सीटों का अनुमान है.

पोल डायरी के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में BJP+ को 122-186 का अनुमान

पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में BJP+ को 122-186 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जबकि कांग्रेस + को 69-89 सीटों का अनुमान है.

मैट्रिज के एग्जिट पोल में  BJP+ को 150 से 170 सीटें

महाराष्ट्र में मैट्रिज ने BJP+ के लिए 150 से 170 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. जबकि कांग्रेस+ के लिए 110-130 सीटें जीतने का प्रीडिक्शन है. राज्य में कुल 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 145 है. मैट्रिज ने अपने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में 8 से 10 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में जाने का अनुमान लगाया है. 

लोक पोल ने झारखंड में INDIA गठबंधन के लिए किया 41-44 सीटों का प्रिडिक्शन

लोक पोल ने INDIA गठबंधन- JMM, कांग्रेस, राजद और CPI(ML) को 41-44 सीटें दी हैं. यानी गठबंधन दोबारा सरकार बना सकता है.

IANS-मैट्रिज के ओपिनियन पोल में झारखंड में लौट सकता है NDA

झारखंड में IANS-मैट्रिज के ओपिनियन पोल में NDA-BJP, AJSU, JDU और LJP को 45-50 सीटें दी हैं. 

लोक पोल के सर्वे में MVA को 151-162 सीटें मिलने का अनुमान

लोक पोल के सर्वे में MVA यानी कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और NCP (शरद पवार) को 151-162 सीटें दी गई हैं.

IANS-मैट्रिज के ओपिनियन पोल में महाराष्ट्र में महायुति को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान

महाराष्ट्र में IANS-मैट्रिज के ओपिनियन पोल में महायुति- BJP, शिवसेना (शिंदे) और NCP अजित पवार गुट को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है.

महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग खत्म

महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. यूपी में भी बवाल के बीच उपचुनाव संपन्न हो गए हैं. अब से कुछ देर में एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे.

कहां-कहां उपचुनाव?

-यूपी की 9 विधानसभा सीटों करहल(मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), मीरापुर (मु्जफ्फरनगर), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), मझवां(मिर्जापुर) सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

-पंजाब की 4 सीटों गिद्दड़बाहा(मुक्तसर), डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), चब्बेवाल (होशियारपुर) और बरनाला में उपचुनाव हुए.

-केरल की एकमात्र विधानसभा सीट पलक्कड़ में वोटिंग हुई.

-उत्तराखंड की केदारनाथ सीट के लिए भी वोटिंग हो रही है.

- महाराष्ट्र की एकमात्र लोकसभा सीट नांदेड़ में उपचुनाव हो रहा है.

झारखंड में दूसरे फेज में कितने उम्मीदवार?

झारखंड के दूसरे फेज में 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. NDA के 38 और INDIA गठबंधन  के 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. NDA से BJP ने 32 और AJSU ने 6 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. इंडिया से कांग्रेस पार्टी ने 12, JMM ने 20, RJD ने 2 और CPIML 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग

झारखंड के आखिरी फेज में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरे फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. राज्य में सत्तारूढ़ झामुमो नीत ‘इंडिया' गठबंधन और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कड़ी टक्कर है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था. दूसरे फेज की 10 कद्दावर राजनेताओं की हॉट सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. 

महायुति के कितने उम्मीदवार?

महायुति में BJP बड़े भाई की भूमिका में है. BJP ने 288 में से 149 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि NCP (अजित पवार गुट) ने 59 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. एक सीट पर BJP और शिंदे गुट के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. BJP विदर्भ में सबसे अधिक सीटों (47) पर चुनाव लड़ रही है, उसके बाद पश्चिम महाराष्ट्र (31) और मराठवाड़ा (20) में चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा महाराष्ट्र की छोटी सहयोगी पार्टियां भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

महाराष्ट्र में 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव (2019) की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28% की वृद्धि हुई है. 2019 में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और MVA के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com