विज्ञापन
This Article is From May 28, 2023

सिद्धू मूसेवाला की जहां हुई थी हत्या, वहां पहुंचकर बेटे को याद कर भावुक हुईं मां

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर आज गांव जवाहर में मूसेवाला की याद में सुखमणि साहिब में माथा टेकने पहुंची, वहां उन्होंने अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी.

सिद्धू मूसेवाला की जहां हुई थी हत्या, वहां पहुंचकर बेटे को याद कर भावुक हुईं मां
सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 1 साल पूरे हो गए हैं और कल यानी सोमवार को मूसेवाला की बरसीं मनाई जाएगी. लेकिन आज भी उनकी मां बेटे की याद में असहनीय दर्द से गुजर रही हैं और उन्हें न्याय का इंतजार है. सवाल अब भी वहीं है कि मूसेवाला के हत्यारों को सजा कब मिलेगी? हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

इधर, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर आज गांव जवाहर में मूसेवाला की याद में सुखमणि साहिब में माथा टेकने पहुंची, वहां उन्होंने अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी. मूसेवाला की माताजी वहां भी पहुंची, जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चरण कौर ने वहां अपना मत्था सड़क पर टेककर अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी भावुक हो गईं.

बीते दिनों में गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर, अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना दिया था. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि था कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी फरार हैं. जांच एजेंसियों द्वारा कुछ भी ठोस नहीं किया गया. हालांकि, इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका  है.

ये भी पढ़ें : विश्वास है कि संसद का नया भवन राष्ट्र के सामर्थ्य को नयी शक्ति प्रदान करेगा: प्रधानमंत्री मोदी

ये भी पढ़ें : जानिए किस जगह से लाया गया कौन सा सामान, बेजोड़ कारीगरी और नायाब वस्तुओं से बना है नया संसद भवन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com