विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

मौत के पांच महीने बाद रिलीज हुआ था सिद्धू मूसेवाला का ये गाना, सिंगर के आखिरी गाने को अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज

Sidhu Moose Wala last song: पंजाब के मशहूर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला का नाम एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. उनके गानों ने दुनियाभर के पंजाबी संगीत प्रेमियों के दिलों को जीता था.

मौत के पांच महीने बाद रिलीज हुआ था सिद्धू मूसेवाला का ये गाना, सिंगर के आखिरी गाने को अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज
मौत के पांच महीने बाद रिलीज हुआ था सिद्धू मूसेवाला का ये गाना
नई दिल्ली:

Sidhu Moose Wala last song: पंजाब के मशहूर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला का नाम एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. उनके गानों ने दुनियाभर के पंजाबी संगीत प्रेमियों के दिलों को जीता था. सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी मौत ने फैंस को हिलाकर रख दिया था. समय-समय पर सिद्धू मूसेवाला के फैंस उन्हें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए याद करते रहते हैं. वह पंजाब के शानदार सिंगर में से एक थे. उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाकर पूरी दुनिया में नाम कमाया था. सिद्धू मूसेवाला की मौत के 5 महीने बाद उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ था. जिसे फैंस आज भी खूब पसंद करते रहते हैं. 

सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने का नाम 'वार' है. उन्होंने अपने आखिरी गाने 'वार' को पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया. जिसे काफी पसंद किया गया. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला के गाने 'वार' को यूट्यूब पर एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया था. अब तक इस गाने को 54 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई पंजाबी संगीत प्रेमी और सिद्धू मूसेवाला के फैंस गाने को पसंद करते हैं. 

आपको बता दें कि साल 2022 में पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी उम्र महज 28 साल की थी. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली थी. वहीं इस समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. दिल्ली पुलिस के अनुसार गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का ‘मास्टरमाइंड' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई था. अब तक इस पूरे हत्याकांड में कई गिरफ्तारी हो चुकी हैं. वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई बड़े गैंगटर्स पर UAPA के तहत एफआईआर दर्ज की है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com