विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2023

मोर्टार नहीं दागा, बिहार के रेंज के करीब विस्फोट में तीन लोगों की मौत के बाद सेना का स्पष्टीकरण

सेना ने एक बयान में कहा है कि वह इस त्रासदी के कारणों का पता लगाने के लिए किसी भी जांच का समर्थन करेगी और विस्‍फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करती है. 

मोर्टार नहीं दागा, बिहार के रेंज के करीब विस्फोट में तीन लोगों की मौत के बाद सेना का स्पष्टीकरण
नई दिल्‍ली:

भारतीय सेना ने स्‍पष्‍ट किया है कि उसने बिहार के गया जिले की देउरी डुमरी रेंज में कोई मोर्टार नहीं दागा था. सेना की ओर से यह बयान इस फायरिंग रेंज के करीब विस्‍फोट में तीन लोगों की मौत के एक दिन बाद आया है. बुधवार को लोग संभवतः पहले की तारीख में फायरिंग रेंज में गिरे गोले को लेकर इसे बिक्री के लिए स्क्रैप धातु को हटाने के लिए लेकर गए थे. सेना ने एक बयान में कहा है कि वह इस त्रासदी के कारणों का पता लगाने के लिए किसी भी जांच का समर्थन करेगी और विस्‍फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करती है. 

मोर्टार दागने से पहले सेना लेती है मंजूरी 

सेना की ओर से कहा गया है, "मीडिया के कुछ वर्गों द्वारा इस घटना को गलत तरीके से पेश किया गया है कि मौतें सेना की मोर्टार फायरिंग से हुई. यह स्पष्ट किया जाता है कि 8 मार्च को देउरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार नहीं दागा गया." इसमें कहा गया है कि सेना, मोर्टार दागने के अभ्यास से पहले पुलिस और प्रशासन से मंजूरी लेती है.  सेना ने कहा, "8 मार्च को मोर्टार-फायरिंग के लिए ऐसी कोई मंजूरी नहीं मांगी गई थी." यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर जमीन में एक गोल आकार का छेद दिखाकर वायरल किया जा रहा है और इसे मोर्टार शेल के Impact pointके रूप में दिखाया गया है जबकि मोर्टार शेल विस्फोट ऐसे कोई निशान नहीं छोड़ता. 

फायरिंग रेंज में लोगों के प्रवेश की प्रवृत्ति को बताया खतरनाक

सेना ने फील्ड फायरिंग रेंज के प्रभाव क्षेत्र में प्रवेश के खतरे और ऐसे स्थानों से अवैध कबाड़ एकत्र करने की प्रवृत्ति को लेकर भी लोगों को आगाह किया है. सेना की ओर से कहा गया है कि ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है.गौरतलब है कि इस घटना के मृतकों में गूलरवेद गांव निवासी एक ही परिवार के दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. हादसे में घायल दो महिलाओं सहित तीन लोगों को इलाज के लिए गया शहर स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की परिजन मंजू देवी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य जब अपने घर के बाहर बैठे हुए थे तभी अचानक तोप का यह गोला आकर गिरा जिसकी चपेट में आकर उसके परिवार के सदस्य हताहत हो गए.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com