विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, मुंबई और पुणे में भी नए मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड

Maharashtra Coronavirus Cases :4 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 57074 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हैं. मुंबई को पीछे छोड़ते हुए पुणे में रिकॉर्ड 12472 नए मामले मिले हैं. जबकि मुंबई में 11 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, मुंबई और पुणे में भी नए मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड
Coronavirus Cases Today
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Cases Today : रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. राज्य में नाइट कर्फ्यू और धारा 144 जैसे सख्त फैसलों के बीच 57 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. मुंबई और पुणे में भी क्रमश 11 और 12 हजार के करीब मरीज मिले. महाराष्ट्र में रविवार को 222 मौतें दर्ज हुईं.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, 4 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 57074 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हैं. मुंबई को पीछे छोड़ते हुए पुणे में रिकॉर्ड 12472 नए मामले मिले हैं. जबकि मुंबई कोरोना के रोजाना के मामले में 11 हजार से ज्यादा मिले हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना की नई गाइडलाइन :जानिए क्या खुला-क्या बंद, टैक्सी-बस के लिए भी नई शर्तें

महानगर मुंबई में रविवार को 11,163 कोरोना के मरीज (Coronavirus Cases) सामने आए. जबकि इन्हीं बीते 24 घंटों के दौरान 25 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई.इससे महाराष्ट्र की राजधानी में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 52, 445 तक पहुंच गए हैं. मुंबई में कुल 3 लाख 71 हजार 628 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं. मुंबई में एक्टिव केस की तादाद भी 68, 502 तक पहुंच गई है. जबकि अभी तक 11,776 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू; सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी रह गई है. राज्य में रविवार को 27,058 मरीज महामारी से स्वस्थ हुए. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की तादाद 30 लाख 10 हजार 597 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 25.22 लाख कोरोना की महामारी से उबर चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र में 55,878 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है.

चिंता की बात है कि महाराष्ट्र में दो करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और इनमें से 30 लाख से ज्यादा पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह से महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 14.66 फीसदी तक पहुंच गया है, जो देश के औसत से तीन गुना से भी ज्यादा है. महाराष्ट्र में कोरोना के 22 लाख से ज्यादा मरीज होम क्वारंटाइन हैं, जबकि 19,711 विभिन्न जगहों पर इलाज करा रहे हैं. महाराष्ट्र में एक्टिव केस 4 लाख 30 हजार 503 एक्टिव केस हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 66803 मुंबई में हैं. लेकिन पुणे में सक्रिय मरीज 81,317 हैं, जबकि ठाणे में इनकी संख्या 53हजार से ज्यादा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com