विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2013

इशरत मामला : शीर्ष पुलिस अधिकारी पांडेय को फिर मिली अदालत से राहत

इशरत मामला : शीर्ष पुलिस अधिकारी पांडेय को फिर मिली अदालत से राहत
अहमदाबाद: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पृथ्वी पाल पांडेय को इशरत जहां मुठभेड़ मामले में दो दिन की अग्रिम जमानत देने के विशेष अदालत के आदेश को रद्द करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय ने उसे अपील पर नए सिरे से सुनवाई करने और सीबीआई को 6 अगस्त तक पांडेय को गिरफ्तार न करने का आदेश दिया।

अतिरिक्त डीजीपी रैंक के अधिकारी पांडेय को सोमवार को विशेष सीबीआई जज गीता गोपी ने दो दिन की अग्रिम जमानत दे दी थी।

न्यायमूर्ति एजे देसाई ने विशेष सीबीआई अदालत को पांडेय के अग्रिम जमानत आवेदन पर वर्तमान आदेश के एक सप्ताह के अंदर, मामले की गुणवत्ता को देखते हुए कानून के अनुसार फैसला करने का आदेश दिया। उन्होंने मामले की जांच कर रही सीबीआई से भी कहा कि वह इशरत जहां मामले के मुख्य आरोपी पांडेय को 6 अगस्त तक गिरफ्तार न करे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशरत मामला, Isharat Case, शीर्ष पुलिस अधिकारी, PP Pandey, पीपी पांडेय, अदालत से राहत