भारत के मून मिशन चंद्रयान-3 पर अभिनेता प्रकाश राज की एक हालिया पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया है. 58 साल के अभिनेता के चंद्रमा पर एक चाय बेचने वाले के बारे में एक पुराने मलयाली चुटकुले के चित्रण को चंद्रयान-3 मिशन पर व्यंग्यात्मक और अपमानजनक रूप में देखा जा रहा है. प्रकाश राज ने एक्स (ट्विटर) पर एक कार्टून साझा करते हुए पोस्ट किया, जिसमें एक आदमी को चाय डालते हुए दिखाया गया है.
उन्होंने लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज :- विक्रम लैंडर द्वारा चंद्रमा से आने वाली पहली तस्वीर"
BREAKING NEWS:-
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 20, 2023
First picture coming from the Moon by #VikramLander Wowww #justasking pic.twitter.com/RNy7zmSp3G
इस पोस्ट को यूजर्स ने असंवेदनशील और अपमानजनक बताया और भारत के ऐतिहासिक चंद्रमा मिशन के लिए जिम्मेदार वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान दिखाने का आग्रह किया.
एक यूजर ने लिखा, "चंद्रयान-3 एक ऐसी चीज है जिस पर पूरे भारत को गर्व होना चाहिए, चाहे वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा का हो. राजनीतिक बनाम राष्ट्रीय ट्रोलिंग के बीच की सीमा को जानें."
एक व्यक्ति ने लिखा, "यह दुखद है. इसरो और चंद्रयान-3 का काम उन दुर्लभ चीजों में से एक है जो अरबों दिलों में एकता, जुनून और आशावाद की चिंगारी जलाता है. यदि आप इसका जश्न नहीं मना सकते हैं, तो एक व्यक्ति के प्रति आपकी नफरत अधिक है, राष्ट्र के प्रति आपके प्रेम से भी अधिक तीव्र..''
एक अन्य ने कहा, "कभी भी नफरत को अपने ऊपर इतना हावी न होने दें कि आप अपने देश और अपने लोगों की प्रगति, उपलब्धियों और प्रयासों से नफरत करने लगें."
यूजर ने चंद्रमा पर एक चाय बेचने वाले मलयाली की तस्वीर के साथ लिखा, जिसके सामने एक अंतरिक्ष यात्री है, "जो लोग केवल नफरत करना जानते हैं वे केवल नफरत देखेंगे. अगर इससे कोई फर्क पड़ता है, तो प्रकाश राज एक चुटकुले का संदर्भ दे रहे हैं (जो आपको लगता है कि वह उनका अपमान कर रहा है) कि कैसे हम दुनिया के हर कोने में केरलवासियों को ढूंढते हैं और सबसे पहले नील को कैसे देखते हैं. आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन ने जब चंद्रमा पर कदम रखा तो देखा कि एक मलयाली वहां चाय बेच रहा था. यह हम केरलवासियों द्वारा अपने बारे में बनाया गया एक क्लासिक मजाक है और हम इसे पूरे दिल से स्वीकार करते हैं और दशकों तक इस पर हंसते हैं. अब, अगर आपको इस पर कायम रहना है, आपको समझाने के बाद भी नफरत करना है, तो यह आपके बारे में बहुत कुछ कहता है, है ना?"
बता दें कि प्रकाश राज सत्तारूढ़ पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखर आलोचक हैं. वह 2019 के आम चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे.
चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से LVM3 रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था और 5 अगस्त को चंद्र कक्षा में प्रवेश किया था. 23 अगस्त को इसकी सॉफ्ट लैंडिंग होने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं