Generic Image
नई दिल्ली:
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल में पांच जून को प्रवेश करने की उपयुक्त परिस्थिति दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने केरल के कुछ हिस्से और लक्षद्वीप पर पांच जून के सुबह से छह जून के सुबह तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने पहले जारी किए गए अनुमान में कहा था कि मॉनसून 30 मई को प्रवेश करेगा और इसमें चार दिन आगे या पीछे की मॉडल त्रुटि हो सकती है। इसके मुताबिक, मॉनसून को तीन जून तक पहुंच जाना चाहिए।
इससे पहले के तीन वर्षों में मॉनसून जून के प्रथम सप्ताह में आया था, जबकि 2006 से 2011 तक मई के आखिरी सप्ताह में मॉनसून ने दस्तक दी थी।
मौसम विभाग ने केरल के कुछ हिस्से और लक्षद्वीप पर पांच जून के सुबह से छह जून के सुबह तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने पहले जारी किए गए अनुमान में कहा था कि मॉनसून 30 मई को प्रवेश करेगा और इसमें चार दिन आगे या पीछे की मॉडल त्रुटि हो सकती है। इसके मुताबिक, मॉनसून को तीन जून तक पहुंच जाना चाहिए।
इससे पहले के तीन वर्षों में मॉनसून जून के प्रथम सप्ताह में आया था, जबकि 2006 से 2011 तक मई के आखिरी सप्ताह में मॉनसून ने दस्तक दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मॉनसून, केरल में मॉनसून, मौसम विभाग, गर्मी से राहत, Monsoon, Monsoon In Kerala, IMD Forecast, Relief From Heat