आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मयंक गांधी समेत छह लोगों के खिलाफ उस समय मामला दर्ज किया गया जब पार्टी की एक 21 वर्षीया महिला कार्यकर्ता ने इनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी।
ओशिवारा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आप कार्यकर्ता तरुण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए), धारा 506, धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि गांधी और चार अन्य के खिलाफ अपराध के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भराम्बे ने कहा, 'कथित घटना इस वर्ष अप्रैल माह में लोकसभा चुनाव से पहले ओशिवारा उपनगर की है।' उन्होंने कहा, 'पीड़िता के बयान के आधार पर कल एक एफआईआर दर्ज की गई है।'
गांधी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह राजनीति से प्रेरित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं