विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2011

शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के चाचा की मौत

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोझीकोड निवासी मोहनन ने सरकार पर मुंबई हमले के पीड़ितों के प्रति निष्ठुर रवैया रखने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया था।
New Delhi: मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के चाचा की मौत हो गई। केरल के कोझीकोड निवासी के. मोहनन ने सरकार पर मुंबई हमले के पीड़ितों के प्रति निष्ठुर रवैया रखने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया था। मोहनन 98 प्रतिशत झुलस गए थे। उनका शुक्रवार रात राममनोहर लोहिया अस्पताल में 11 बजकर 55 मिनट पर निधन हो गया। इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा। उन्होंने गुरुवार की शाम को विजय चौक के पास, संसद के द्वार संख्या चार के बाहर केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोहनन ने इलाज कर रहे चिकित्सकों को बताया कि सरकार जिस तरह से मुंबई हमले के पीड़ितों से व्यवहार कर रही है, वह उससे बहुत दुखी थे। वह मेजर उन्नीकृष्णन की मौत से बहुत परेशान थे। मोहनन ने अपने परिवार को बताया था कि वह एर्नाकुलम जा रहे हैं, लेकिन इसके बजाय वह राजधानी दिल्ली आ गए। मेजर उन्नीकृष्णन के पिता के उन्नीकृष्णन ने कहा, हम सरकार के रवैये से संतुष्ट हैं और हमें कोई परेशानी नहीं है। मोहनन को संदीप से बहुत लगाव था। हमने सोचा कि वह उसकी मौत के सदमे से उबर गए हैं, लेकिन उन्होंने यह कदम उठा लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
के मोहनन, संदीप उन्नीकृष्णन, आत्मदाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com