विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

'मेजर' देख भावुक हुए संदीप उन्नीकृष्णन के 'माता-पिता', 26/11 हमले में शहीद हुए बेटे के लिए कही ये बात

साउथ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म मेजर आज रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म को दर्शकों, इंडस्ट्री और क्रिटिक्स ने काफी सराहना की है. फिल्म मेजर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शौर्य गाथा पर आधारित है.

'मेजर' देख भावुक हुए संदीप उन्नीकृष्णन के 'माता-पिता', 26/11 हमले में शहीद हुए बेटे के लिए कही ये बात
फिल्म मेजर
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म मेजर आज रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म को दर्शकों, इंडस्ट्री और क्रिटिक्स ने काफी सराहना की है. फिल्म मेजर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शौर्य गाथा पर आधारित है. पर्दे पर उनकी कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है. इस बीच मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता ने भी फिल्म को काफी पसंद किया है. फिल्म को देखना उनके लिए काफी ही गर्व का पल था क्योंकि यह अपने बेटे की प्रेरणादायी सफर, बहादुरी और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसके बलिदान की कहानी को पर्दे पर देख रहे थे. 

फिल्म की तारीफ करते हुए दिवंगत संदीप के पिता के. उन्नीकृष्णन ने कहा, 'हमने जो देखा और सहा है, यह उसका बेहद अच्छा प्रतिबिंब है. उसने हमारी सभी बुरी यादों को भुला दिया है. यह एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है (तेलुगु और हिंदी में) और मैं 'मेजर' की पूरी टीम को तहे दिल से बधाई देता हूं.'

के. उन्नीकृष्णन ने आगे यह भी कहा, 'संदीप ने अपनी आखिरी सांस तक अपने देश के लिए लड़ाई लड़ी और वो हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन और मोटिवेशन का सोर्स बना रहेगा. 'मेजर' की पूरी टीम तारीफ डिजर्व करती है. फिल्म ने  सभी डिपार्टमेंट्स में कमाल किया है, चाहे वह अभिनय हो, निर्देशन हो, या साउंड और एडिटिंग हो.फिल्म की टीम हमारे घर आई और सभी तस्वीरों को कॉपी किया और इसे पर्दे पर इतनी अच्छी तरह से पेश किया कि संदीप के साथ हमारी सभी अच्छी यादें ताजा हो गईं. मैंने अपना करियर हैदराबाद में शुरू किया था और यहां संदीप के साथ रहता था जब वह यहां तैनात था.'मेजर' की पूरी टीम को धन्यवाद.'

आपको बता दें कि मेजर संदीप उन्नीकृष्णन एक डेकोरेटेड एनएसजी कमांडो थे. जो 26/11 के हमलों के दौरान दर्जनों को बचाते हुए शहीद हो गए थे. फिल्म मेजर उनकी जिंदगी पर आधारित है. जिसमें आदिवी शेष मुख्य भूमिका में है. ऐसे में इस फिल्म में मेजर को पूरी डिग्निटी और ग्रेस के साथ पर्दे पर उतारने के लिए एक्टर को फैंस और ऑडियंस  ने सराहा की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Major, Film Major, Major Review, Major Box Office Collection, Major Sandeep Unnikrishnan, Sandeep Unnikrishnan, 26/11, 26/11 Attack, Adivi Sesh, मेजर, फिल्म मेजर, मेजर रिव्यू, मेजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, संदीप उन्नीकृष्णन, 26/11 अटैक, आदिवी शेष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com