Mohan Yadav Cabinet: मध्य प्रदेश में सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangubhai Patel) ने राजभवन में आयोजित समारोह में मंत्रिमंडल के 28 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोहन कैबिनेट में प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह जैसे बड़े चेहरों को जगह दी गई है. मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल में इस बार 11 मंत्री ओबीसी, 9 मंत्री सामान्य और 4-4 मंत्री एससी और एसटी हैं.
कैबिनेट में 11 मंत्री ओबीसी
मंत्रिमंडल में शामिल प्रहलाद पटेल, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, नरेंद्र शिवजी पटेल, लखन पटेल, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र लोधी, नारायण पवार, राव उदय प्रताप, धर्मेंद्र लोधी ओबीसी वर्ग से आते हैं. कैबिनेट में सबसे बड़ी संख्या ओबीसी मंत्रियों की ही है.
सामान्य वर्ग से 9 मंत्री
सामान्य वर्ग से आने वाले मंत्रियों में गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, विश्वास सारंग, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, चेतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, हेमंत खंडेलवाल, दिलीप जयसवाल का नाम शामिल है. इसके अलावा मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रतिमा बागरी, तुलसी सिलावट, गौतम टेंटवाल और दिलीप अहिरवार एससी हैं और सम्पतिया उइके, राधा सिंह, विजय शाह और निर्मला भूरिया एसटी हैं.
28 मंत्रियों में से 18 कैबिनेट रैंक के हैं, छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं और चार राज्य मंत्री हैं. मुख्यमंत्री (मोहन यादव) और दो उपमुख्यमंत्रियों (राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा) सहित मंत्रिमंडल की कुल संख्या अब 31 हो गई है. 230 विधायकों वाले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं