ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की बुधवार रात को तिहाड़ जेल से रिहाई हो गई. जुबैर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने उनके 2018 के एक ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था. तिहाड़ जेल से बाहर आते हुए मोहम्मद जुबैर NDTV के कैमरे पर कैद हुए. इस दौरान हमारे रिपोर्ट सौरभ शुक्ला ने उनसे खास बातचीत करने की भी कोशिश की. हालांकि, NDTV के सवाल पर मोहम्मद जुबैर ने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन अपने वकील के साथ कार में बैठने के बाद उन्होंने विक्ट्री साइन जरूर दिखाया.
फैक्ट-चेकर ज़ुबैर को UP के सभी मामलों में अंतरिम ज़मानत, जानें - सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ
बता दें कि कोर्ट ने जुबैर को तमाम जांच पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें राहत दी है. अब इस मामले में सारी सुनवाई दिल्ली में होगी. जेल से निकलते ही मोहम्मद जुबैर ने NDTV को विकट्री साइन दिखाया. हालांकि उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है. हम जानते हैं कैसे पहले उनको सीतापुर वाले केस में बेल मिली तो उन्हें लखीमपुर केस वाले केस में गिरफ्तार कर लिया गया. लखीमपुर के बाद हाथरस और दिल्ली केस में बेल मिला तो उनके खिलाफ चंदौली में एक मामला दर्ज किया गया.
"ट्वीट के लिए मिले थे 2 करोड़ रुपये"- SC में मोहम्मद जुबैर की याचिका का यूपी सरकार ने किया विरोध
जुबैर के खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज होता देख कोर्ट के जज ने यहां तक कहा था कि ये एक दुशचक्र लगता है. लेकिन जमानत मिलने के बाद आखिरकार मोहम्मद जुबैर को बड़ी राहत मिली है, अब वो अपने घर जा सकते हैं. जुबैर बेंग्लुरु के रहने वाले हैं. अब वो देश में कहीं भी जा सकते हैं. औऱ कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि उनके ट्वीट करने पर भी कोई पाबंदी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं