विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2013

मोदी पर हमलों के जवाब में मजबूती से खड़ी हो भाजपा : राजनाथ

नरेंद्र मोदी-राजनाथ सिंह की एक फाइल फोटो।

अहमदाबाद: भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी को अपने सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी पर हो रहे राजनीतिक प्रतिद्वन्दियों के हमलों के जवाब में मजबूती से खड़े होना चाहिए।

राजनाथने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से मोदी पर प्रहार बढ़ गया है और आने वाले दिनों में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी हमला और तेज करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नरेन्द्र भाई पर हमले हो रहे हैं। ऐसे हमले लंबे समय से चल रहे हैं। यह चिंता की बात नहीं है। जो सच्चाई है वह है लेकिन मुझे लगता है कि हमें मजबूती से खड़े होना चाहिए और इसके खिलाफ सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम जनता से कह सकते हैं कि कैसे मोदी को बदनाम करने के प्रयास हो रहे हैं।’

सिंह ने भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की बैठक में कहा, 'मेरा मानना है कि यह प्रवृत्ति तेज होगी। मुझे लगता है कि चुनाव अभियान समिति के प्रमुख के रूप में मोदी के नाम की घोषणा के बाद यह हमला तेज हुआ है। भविष्य में यह और तेज होगा।’ पार्टी के इस प्रकोष्ठ के अपने 'ई वर्कर्स’ से उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया के जरिए मोदी पर हो रहे इस बेजा हमले के बारे में बताएं। उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि यह सरकार समझती है कि वह अपनी उपलब्धियों के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती है।'

दूसरी ओर, आईपीएस अधिकारी वंजारा के पत्र पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा आहूत किए गए बंद के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित 600 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समूचे राज्य में कड़ी सुरक्षा की गई है।

बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। बंद का राज्य में मिलाजुला असर है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने यहां बसों और ट्रेनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में स्कलू और कॉलेज रोजाना की तरह खुले हैं। अहमदाबाद के ओल्ड सिटी में वादज और कुछ पूर्वी हिस्से आज सुबह 80 प्रतिशत बंद रहे ।

अधिकारियों के अनुसार, कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए समूचे राज्य में 60 हजार से अधिक पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।

पुलिस ने कहा, अब तक हमें कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल की 24 और त्वरित कार्रवाई बल की छह बटालियनों को पुलिस की मदद के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। अपराध शाखा के कर्मियों को भी हर शहर में संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

विभिन्न शहरों और जिला मुख्यालयों से आ रही खबरों के मुताबिक, पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। वडोदरा में सुबह बंद का मिलाजुला असर रहा। शहर के मांडवी, कारोलिया, सामा, करेलीबाग और प्रतापगंज क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया।

निलंबित आईपीएस अधिकारी वंजारा द्वारा पत्र में मोदी और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अमित शाह की निन्दा किए जाने पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है।

अपने विस्फोटक इस्तीफा पत्र में वंजारा ने दावा किया था कि वह और उनके आदमी तो आतंकवाद के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की सरकार की नीति का पालन कर रहे थे।

चार मुठभेड़ मामलों में मुख्य आरोपी वंजारा ने यह भी कहा था, गांधीनगर की बजाय इस सरकार की जगह नवी मुम्बई का तालोजा केंद्रीय कारागार या अहमदाबाद स्थित साबरमती का केंद्रीय कारागार होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीजी वंजारा, वंजारा की चिट्ठी, नरेंद्र मोदी, गुजरात बंद, गुजरात कांग्रेस, DG Vanzara, Vanzara Letter, Narendra Modi, Gujarat Bandh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com