
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा पर पलटवार किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी के पास केदारनाथ मंदिर का दौरा करने का समय
दो सैनिकों के परिजनों के लिए कुछ कहने का समय नहीं है.
1 मई को पाकिस्तान ने की दो भारतीय जवानों की हत्या
विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने संवाददाताओं से कहा कि आरएसएस और भाजपा के लिए दोनों संगठनों के दावे के उलट राष्ट्र, व्यक्ति और पार्टी के बाद आता है.
मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वह एक निजी कंपनी के केन्द्र का उद्घाटन करने जाते हैं और फैशनेबल कपड़ों में केदारनाथ मंदिर जाते हैं, लेकिन वह सैनिकों के परिजनों के लिए कोई शब्द नहीं कहते हैं या उनसे नहीं मिलते हैं.
गौरतलब है कि एक मई को पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुस कर दो सैनिकों की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद इन सैनिकों के शरीर को भी क्षत-विक्षत कर दिया था. इस घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं