अहमदाबाद:
गुजरात सरकार 2002 के नरोडा पाटिया दंगा मामले में एक अपील दायर कर 10 दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग करेगी। इन दस दोषियों में मोदी सरकार की पूर्व मंत्री डॉ. माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी शामिल है। इसी के साथ गुजरात सरकार ने 22 अन्य दोषियों की सजा बढ़ाने के लिए भी अपील करने का फैसला किया है।
गुजरात हाईकोर्ट के तीन जजों का पैनल इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इससे पहले माया कोडनानी को स्पेशल कोर्ट ने 28 साल कैद की सजा सुनाई थी जबकि वीएचपी के पूर्व नेता बाबू बजरंगी को भी आजीवन जेल में रहने की सजा दी थी। इस मामले में कुल 32 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
गुजरात हाईकोर्ट के तीन जजों का पैनल इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इससे पहले माया कोडनानी को स्पेशल कोर्ट ने 28 साल कैद की सजा सुनाई थी जबकि वीएचपी के पूर्व नेता बाबू बजरंगी को भी आजीवन जेल में रहने की सजा दी थी। इस मामले में कुल 32 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं