विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख के करगिल में 145 दिन बाद शुरू हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली बार करगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई है.

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख के करगिल में 145 दिन बाद शुरू हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा
145 दिन बाद करगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा हुई बहाल- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली बार करगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई है. 145 दिन पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट बंद किया गया था. करगिल के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अन्य जिलों और कश्मीर घाटी में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं की गई हैं. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के चार महीने बाद मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन की बहाली हुई है.

राहुल गांधी ने पहना सिर पर मुकुट और ढोल बजाते हुए किया 'आदिवासी डांस', वायरल हुआ Video

बता दें, भारत सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने और उसे केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद से ही वहां कई प्रतिबंध लगे हुए हैं. 

मालूम हो कि इसी महीने भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने अमेरिकी संसद में जम्मू-कश्मीर पर एक प्रस्ताव पेश करते हुए भारत से वहां लगाए गए संचार प्रतिबंधों को जल्द से जल्द हटाने और सभी निवासियों की धार्मिक स्वतंत्रता संरक्षित रखे जाने की अपील की थी. भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल द्वारा कई सप्ताह के प्रयासों के बाद प्रतिनिधिसभा में पेश किए गए इस प्रस्ताव को कंसास के रिपब्लिकन सांसद स्टीव वाटकिंस के रूप में केवल एक सदस्य का समर्थन प्राप्त हुआ था.

प्रियंका गांधी का सरकार पर तंज: पहले वो आप से वादा करेंगे फिर वो आपको 'फूल' कहेंगे

प्रस्ताव में भारत से पूरे जम्मू-कश्मीर में संचार सेवाओं पर लगे प्रतिबंधों को हटाने और इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने की अपील की गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com