विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2015

शराब के नशे में लड़की से दुर्व्यवहार करने वाले युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

आगरा:

एक लड़की के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने वाले एक 22 वर्षीय युवक की भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। एक हफ्ते पहले ही दीमापुर में कथित तौर पर एक लड़की के साथ बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था।

पुलिस ने बताया कि जूता फैक्ट्री में काम करने वाले जीतू ने उसके पड़ोस की एक लड़की से अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद लड़की ने अपने परिवार के सदस्यों से शिकायत की। जिस समय जीतू ने यह हरकत की उस वक्त वह नशे में था।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर गुस्साई भीड़ ने जीतू को पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ में लड़की के भाई भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि लड़की के दो भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों भाइयों की भी जूते की फैक्ट्री है और वे फरार हैं। जीतू और लड़की दोनों दलित समुदाय के हैं। लड़की का परिवार यहां शाहगंज इलाके में रहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आगरा, छेड़खानी, छेड़छाड़ का मामला, भीड़ ने की हत्या, Agra, यूपी, Mob Lynching
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com