मुंबई:
पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायक शिशिर शिंदे और तीन पाषर्दों समेत 14 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इन पर मुलंड चुंगी नाका पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से कथित हाथापाई करने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि ये लोग मुलंड चुंगी नाका पर वसूली के उनके ठेके की अवधि समाप्त होने के बाद भी पथकर लेने का विरोध कर रहे थे।
एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि उन स्थानों पर पथकर की वसूली तुरंत रोकी जानी चाहिये जहां ठेके की अवधि समाप्त हो गयी है अन्यथा उनकी पार्टी इसके विरोध में आंदोलन करने को बाध्य होगी।
उन्होंने कहा कि उन चुंगी नाकों पर भी लगातार पथकर वसूला जा रहा है जिनकी ठेके की अवधि पूरी हो गयी है और किसी का इस पर ध्यान नहीं है। उप पुलिस आयुक्त संजय शित्रे ने कहा, ‘‘शिंदे और एमएनएस के तीन पाषर्दों समेत कुल 14 लोगों को भादवि की धारा 353 के तहत हिरासत में लिया गया है। उन लोगों ने टोल नाका की कुछ संपित्त का भी नुकसान किया है।’’ उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को रोकने पर उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई भी की थी।
पुलिस ने बताया कि ये लोग मुलंड चुंगी नाका पर वसूली के उनके ठेके की अवधि समाप्त होने के बाद भी पथकर लेने का विरोध कर रहे थे।
एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि उन स्थानों पर पथकर की वसूली तुरंत रोकी जानी चाहिये जहां ठेके की अवधि समाप्त हो गयी है अन्यथा उनकी पार्टी इसके विरोध में आंदोलन करने को बाध्य होगी।
उन्होंने कहा कि उन चुंगी नाकों पर भी लगातार पथकर वसूला जा रहा है जिनकी ठेके की अवधि पूरी हो गयी है और किसी का इस पर ध्यान नहीं है। उप पुलिस आयुक्त संजय शित्रे ने कहा, ‘‘शिंदे और एमएनएस के तीन पाषर्दों समेत कुल 14 लोगों को भादवि की धारा 353 के तहत हिरासत में लिया गया है। उन लोगों ने टोल नाका की कुछ संपित्त का भी नुकसान किया है।’’ उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को रोकने पर उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई भी की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं