महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना गुट के एक विधायक संतोष बांगर के नेतृत्व में भीड़ ने हिंगोली में फसलों का बीमा करने वाली एक कंपनी के दफ्तर में गुरुवार को कथित रूप से तोड़फोड़ की. हालांकि, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कलमनुरी के विधायक को हिंगोली सदर थाना क्षेत्र में स्थित बीमा कंपनी के दफ्तर में टेबल को धक्का देते देखा जा सकता है, जबकि उनके साथ मौजूद अन्य लोग तोड़फोड़ कर रहे हैं.
बांगर ने आरोप लगाया, "फसल बीमा के लिए बीमा कंपनी किसानों के पास सर्वेक्षण के लिए नहीं गयी. बस उसने सादा फॉर्म पर दस्तखत ले लिए. इस फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."
विधायक ने कहा, "मैंने बीमा कंपनी को किसानों के मुद्दे पर बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए. इसलिए मैं उनके दफ्तर गया. मैंने कंपनी के बारे में जिलाधिकारी जितेन्द्र पापल्कर से शिकायत की है."
इस संबंध में संपर्क करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यशवंत काले ने बताया कि दोपहर में हुई घटना के बाद पुलिस मौके पर गयी थी. उन्होंने कहा, "अभी तक कोई भी घटना में शिकायत करने के लिये आगे नहीं आया है. अगर कोई शिकायत करता है, तो हम कार्रवाई करेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं