मिजोरम: विधानसभा चुनाव के लिए 3,000 पुलिसकर्मी, केंद्रीय बलों के 5,000 से अधिक कर्मी तैनात किए जाएंगे

व्यास ने कहा कि मतदान के दिन आइजोल में एक हेलीकॉप्टर को तैनात रखने की भी व्यवस्था की गई है. अधिकारी के अनुसार, चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 36.32 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की गई हैं.

मिजोरम: विधानसभा चुनाव के लिए 3,000 पुलिसकर्मी, केंद्रीय बलों के 5,000 से अधिक कर्मी तैनात किए जाएंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर

आइजोल: मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को होने वाले चुनाव के वास्ते कम से कम 3,000 पुलिसकर्मी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 450 टुकड़ी (सेक्शन) तैनात की जाएंगी. मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुप व्यास ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन आयोग सुचारू, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रहा है.

व्यास ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों की दस कंपनियां और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की पांच-पांच कंपनियां पहले ही मिजोरम पहुंच चुकी हैं और अपने तैनाती स्थानों पर हैं.” सीएपीएफ के एक सेक्शन में 12 कर्मी शामिल होते हैं. इस तरह, 450 सेक्शन में सीएपीएफ के 5,400 कर्मी होंगे.

व्यास ने कहा कि मतदान के दिन आइजोल में एक हेलीकॉप्टर को तैनात रखने की भी व्यवस्था की गई है. अधिकारी के अनुसार, चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 36.32 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की गई हैं.

मिजोरम विधानसभा की 40 सीट के लिए चुनाव सात नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. व्यास ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को राजनीतिक दलों और संगठनों से कई प्रतिवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें मतगणना की तारीख में बदलाव की मांग की गई थी क्योंकि यह रविवार को पड़ रही है, जो ईसाइयों के लिए पवित्र दिन है. उन्होंने कहा कि पत्रों को निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अब तक प्रतिवेदनों का जवाब नहीं मिला है. राज्य में 4,39,026 महिला मतदाताओं सहित 8.57 लाख से अधिक मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. व्यास ने कहा कि 1,276 मतदान केंद्रों में से लगभग 30 की पहचान ‘क्रिटिकल' के रूप में की गई है. कुल मिलाकर 18 महिलाओं सहित 174 लोग चुनाव मैदान में हैं. दो-दो पुरुष और महिलाएं दो-दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)